Heart Attack young age Party with friends at night

अजय पाटीदार
– फोटो : अमर उजाला, इंदौर

विस्तार


इंदौर में हार्ट अटैक Heart Attack के मामले तेजी से बढ़ते जा रहे हैं और अब युवा भी इनका शिकार बनने लगे हैं। 28 वर्षीय एक युवा रविवार को इसका शिकार हो गया। उसने दोस्तों के साथ रात में पार्टी की और सुबह उठ ही नहीं पाया। इधर मामले में भंवरकुआ पुलिस को भी सूचना दी गई है।

मामला इंदौर के भंवरकुआ का है। यहां पर सोमवार सुबह एक किराना व्यापारी कमरे में मृत पड़ा मिला। उसे साला और दोस्त एमवाय अस्पताल लेकर पहुंचे। जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।भंवरकुआ पुलिस के मुताबिक अजय पाटीदार (28) मानपुर में किराना दुकान चलाते हैं। रविवार को वह इंदौर अपने साले दीपक से मिलने आए थे। दीपक ने बताया कि जीजा ने कहा कि वह सोमवार सुबह घर चले जाएंगे। रात में पार्टी करते हैं। इस पर दीपक ने दोस्त बंटी को बुलाया और तीनों ने रात में पार्टी की। तीनों ने नानक नगर में पार्टी की और वहीं पर तीनों साथ सो गए। इसके चलते दीपक ने दोस्त बंटी को कॉल किया और नानक नगर में पार्टी की। यहां रात में खाना खाकर तीनों सो गए। सुबह साढ़े छह बजे दीपक के पास उसकी बहन का कॉल आया। उसने कहा कि जीजा अजय मोबाइल नहीं उठा रहे। उन्हें उठाकर घर भेज दो। जब दीपक ने अजय को आवाज दी तो वह उठे ही नहीं। काफी देर तक आवाज लगाने के बाद जब जवाब नहीं दिया तो पास जाकर देखा। यहां अजय बेसुध अवस्था में था। दीपक और दोस्त बंटी अजय को नानक नगर से तुरंत एमवाय अस्पताल लेकर पहुंचे। यहां डॉक्टरों ने अजय को मृत घोषित कर दिया। 

पोस्टमार्टम रिपोर्ट से होगा खुलासा

दीपक ने बताया कि डॅाक्टरों ने प्रारंभिक जांच में हार्ट अटैक की बात कही है। हालांकि पुलिस का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही खुलासा हो सकेगा कि मौत किस वजह से हुई है। 



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

ताजा खबरें