बाबा महाकाल की नगरी उज्जैन में श्रावण में श्रद्धालुओं का रिकॉर्ड आगमन हो रहा है। श्री महाकाल महालोक बनने के बाद श्रावण मास में 4 जुलाई से लेकर अब तक 1 करोड़ 7 लाख से अधिक श्रद्धालु भगवान महाकालेश्वर के दर्शन कर चुके हैं। जबकि रविवार को लगभग 3 लाख श्रद्धालुओं ने बाबा महाकाल के दर्शन किए।
श्री महाकालेश्वर मंदिर प्रबंध समिति के प्रशासक एवं अपर कलेक्टर संदीप कुमार सोनी ने बताया कि श्रावण में श्रद्धालुओं की गणना करने के लिए स्मार्ट सिटी द्वारा लगाई गई हेड काउंट डिवाइस के माध्यम से यह जानकारी मिली है कि विगत एक माह में ही उज्जैन शहर में 1 करोड़ 7 लाख से अधिक श्रद्धालुओं का आगमन हो चुका है। आज शाम 4 बजे तक रविवार को लगभग कुल 3 लाख 20 हज़ार 140 से अधिक दर्शनार्थियों ने श्री महाकालेश्वर भगवान के दर्शन किए।