एसपी ने थाना व कोतवाली पुलिस को गांव-गांव जाकर जागरूक करने के दिए निर्देश
संवाद न्यूज एजेंसी
ललितपुर। साइबर अपराध पर लगाम लगाने के लिए पुलिस अधीक्षक मोहम्मद मुश्ताक ने नई पहल शुरू की है। इसके तहत सभी थानों व कोतवाली में तैनात पुलिस को अपने-अपने क्षेत्र में जाकर लोगों को साइबर अपराध के प्रति जागरूक करने के निर्देश दिए गए हैं।
जनपद मेें हाल ही के दिनों में साइबर ठगों के द्वारा आए दिन लोगों को शिकार बनाया जा रहा है। प्रतिदिन दस से पंद्रह शिकायतें थाना-कोतवाली से लेकर एसपी कार्यालय तक पहुंच रही हैं। वहीं कुछ ऐसे भी लोग हैं जोकि ठगी का शिकार हो जाने के बाद पुलिस से शिकायत करने नहीं जाते हैं।
ऐसे में साइबर अपराध पर लगाम लगाने के लिए पुलिस अधीक्षक ने जनपद के सभी थानों व कोतवाली पुलिस को अपने क्षेत्रों में जाकर लोगों को मोबाइल फोन के इस्तेमाल के बारे में जानकारी देने को कहा है। इसमें अनजान वेबसाइट पर क्लिक न करने, अनजान व्यक्ति को बैंक खाता सहित ओटीपी नंबर न बताने को लेकर जागरूक लोगों को जागरूक करना होगा।
इतना ही नहीं थाना-कोतवाली में तैनात महिला पुलिसकर्मी भी अपने बीट क्षेत्र में पहुंचकर महिलाओं, बालिकाओं को मोबाइल फोन चलाते समय साइबर अपराध से बचाव को लेकर जागरूक करेंगी। इस संबंध में पुलिस अधीक्षक ने बताया कि साइबर अपराध को लेकर पुलिस लोगों के बीच पहुंचकर उन्हें बचाव करने को जागरूक करेंगे।