थाना मड़ावरा के ग्राम चांदौरा से गुरयाना के बीच पुलिया के पास हुई घटना
संवाद न्यूज एजेंसी
ललितपुर। मुर्गा बेचकर बाइक से जा रहे युवक को रास्ते में रोककर दो लोगों ने जूते-चप्पलों से पीट दिया। इसका वीडियो वहां से गुजर रहे एक युवक बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। मामले में तीन आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है। युवक ने फ्री में मुर्गा देने से मना किया था।
वीडियो में एक युवक को दो लोग पकड़कर सरेआम गाली गलौज करते हुए जूते-चप्पलों से पीट रहे हैं। युवक अपने आप को बचाने का प्रयास कर रहा है लेकिन आरोपी उसे मारते जा रहे। आरोपी बेखौफ दिख रहे हैं। यह घटना वहां से गुजर रहा एक युवक जब अपने मोबाइल में रिकार्ड करने लगा तो आरोपी उसके साथ भी गाली गलौज करते हुए दिखाई दे रहे हैं। वायरल वीडियो थाना मड़ावरा के अंतर्गत चांदौरा से गुरयाना के बीच पुलिया के पास का है।
पीड़ित सुजान अहिरवार निवासी ग्राम धवा ने पुलिस को तहरीर दी है। जिसमें बताया कि वह बाइक से गांव-गांव जाकर मुर्गा बेचकर गुजारा करता है। 11 अगस्त की शाम को वह मुर्गा बेचकर ग्राम डोंगरा से आ रहा था। रास्ते में ग्राम चांदौरा के पास रहीश राजपूत और उत्तम निवासी ग्राम सिंगरवारा ने अपने एक साथी के साथ उसकी बाइक को रोक लिया और फ्री में मुर्गा मांगने लगे।
उसने फ्री में मुर्गा देने से मना किया तो आरोपियों ने गाली गलौज कर जूता-चप्पल उतारकर पीटा। जान से मारकर जामनी बांध में फेंक देने की धमकी भी दी। इसका वीडियो वायरल हुआ है। पुलिस ने तीनों आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है।
सरेआम युवक के साथ जूते-चप्पलों से पीटने वालों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। आरोपियों को गिरफ्तार करने के लिए पुलिस टीम लगी हुई है। जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
-जयप्रकाश चौबे, प्रभारी निरीक्षक थाना मड़ावरा