संवाद न्यूज एजेंसी, जालौन

Updated Mon, 14 Aug 2023 12:57 AM IST

उरई। अब बार-बार फाल्ट होने के साथ ट्रांसफार्मर फुंकने की घटनाओं पर विराम लगेगा। नगर से लेकर गांव तक जर्जर तारों को बदलने के साथ बिजली के तार अंडरग्राउंड भी किए जाएंगे। रोस्टर के मुताबिक, सभी को बिजली मिलेगी। 12 करोड़ से बिजली व्यवस्था में सुधार किया जाएगा।

बेपटरी बिजली व्यवस्था को बिजली विभाग बिजनेस प्लान से सुधारेगा। इसके तहत विभाग ने योजना तैयार कर ली है। इस प्लान में विभाग के जर्जर तार बदलने के साथ ही नए काम भी होंगे। ओवरलोड, फाल्टों पर विराम लगाने के लिए विभाग तैयार है। अतिरिक्त बिजनेस प्लान के तहत जिलेभर की बिजली व्यवस्था सुधारी जाएगी। जिसमें बिजलीघरों की क्षमता वृद्धि, जर्जर तारों को बदलने के साथ ही ट्रांसफार्मर की क्षमता बढ़ाने के लिए भी काम होगा। इसमें 12 करोड़ रुपये खर्च किए जाएंगे।

प्लान में 50 छोटे ट्रांसफार्मरों की क्षमता वृद्धि की जाएगी। वहीं, पांच बड़े ट्रांसफार्मर बदले जाएंगे। उनकी भी क्षमता वृद्धि की जाएगी। इसके साथ ही अंडरग्राउंड लाइन भी डाली जाएगी। इसके लिए समय भी निश्चित किया जा चुका है। बिजली विभाग के अधीक्षण अभियंता आरके यादव ने बताया कि बिजनेस प्लान योजना के तहत काम होना है। इसके लिए जनवरी तक सभी समय पर बिजली मिलने लगेगी। पहले जर्जर तारों को बदलने का काम किया जाएगा। आए दिन तक जर्जर तारों का टूटना बना रहता है। इसीलिए इन तारों को बदलने के साथ अंडरग्राउंड भी करवाया जाएगा। ओवरलोड से भी निजात मिलेगी।



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

ताजा खबरें