संवाद न्यूज एजेंसी, जालौन
Updated Mon, 14 Aug 2023 12:45 AM IST
उरई। ट्रेन से गिरकर युवक की मौत हो गई। युवक के पास पुणे से गोरखपुर तक का टिकट और मोबाइल मिला। जिसके आधार पर युवक की शिनाख्त हुई।
जीआरपी थानाध्यक्ष सुरेंद्र सिंह ने बताया कि झांसी से कानपुर जाने वाली रेलवे ट्रैक पर रविवार की सुबह एक युवक का शव पड़े होने की सूचना मिली। सूचना पर पहुंची पुलिस फोर्स ने जब युवक की तलाशी ली तो उसके पास पुणे से गोरखपुर तक का टिकट और एक मोबाइल बरामद हुआ। जिसके आधार पर युवक की शिनाख्त वैभव (28) निवासी पुणे के रूप में हुई है। वह अपने दोस्त से मिलने गोरखपुर जा रहा था। परिजनों को सूचित कर दिया गया है। उनके आने के बाद स्थिति स्पष्ट होगी। शव का पंचनामा भरकर मोर्चरी में रखा दिया गया है। (संवाद)