संवाद न्यूज एजेंसी, जालौन
Updated Sun, 13 Aug 2023 12:30 AM IST
उरई। गृहकलह में राजमिस्त्री ने घर के कमरे में लगे हुक से रस्सी का फंदा लगाकर जान दे दी। परिजन जब कमरे में गए तो शव लटका देख सन्न रह गए। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव उतरवाकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा।
शहर कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला उमरारखेरा निवासी रविंद्र (46) ने शनिवार सुबह अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली। परिजनों ने बताया कि वह राजमिस्त्री थे, कुछ दिनों से घर में चल रहे पारिवारिक विवाद से परेशान चल रहे थे। उसके तीन पुत्र हैं। उसकी मौत से पत्नी सुमन देवी सहित अन्य परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। कोतवाल शिवकुमार राठौर का कहना है कि जांच पड़ताल की जा रही है।