Two brothers were stabbed in a dispute over overtaking on Indore bypass

सांकेतिक फोटो
– फोटो : SOCIAL MEDIA

विस्तार


लोग जरा सी बात पर हुए विवाद में अब खूब बहाने लगे है। इंदौर में दो भाईयों पर चाकू से हमला कर सिर्फ इसलिए घायल कर लिया,क्योकि उन्होंने गलत तरीके से कार ओवरटेक करने का विरोध किया था। इंदौर बायपास पर कनाडि़या के समीप यह घटना सोंधिया परिवार के साथ हुई। परिवार के लोग कार से शांति नगर महू में अपने घर लौट रहे थे। वे भोपाल में अपने एक रिश्तेदार के यहां गए थे। कार में दीपक सोंधिया,भाई राजकुमार, भाभी  आरती, पत्नी पूजा और तीन अन्य परिजन थे।

कनाडि़या बायपास के पास उनकी कार को एक दूसरी कार ने गलत तरीके से ओवरटेक किया। इसका विरोध कार चला रहे राजकुमार ने किया। इस बात पर दूसरी कार में सवार युवक नाराज हो गए और  उन्होंने राजकुमार की कार के सामने अपनी कार अडा दी।

राजकुमार गाड़ी से उतरे तो युवकों ने उनके साथ मारपीट शुरू कर दी। दीपक अपने भाई को बचाने आए तो उन्हें भी युवक पिटने लगे। पीट रहे युवकों के साथी दूसरी कार में भी सवार थे। उनमेें से एक युवक ने चाकू से दीपक और राजकुमार पर हमला पर दिया। सीने और पेट पर उन्होंने चाकू मारे। इसके बाद आरोपी कार से फरार हो गए। घायलों के परिजन चाकू मारने वाले बदमाशों की कार के नंबर भी नोट नहीं कर पाए।

सूचना के बाद मौके पर पुलिस पहुंची और घायलों को उपचार के लिए एमवाय अस्पताल पहुंचाया गया। पुलिस घटना के आधे घंटेे बाद मौके पर पहुंची। पुलिस बायपास टोल पर लगे सीसीटीवी फुटेज के आधार पर अज्ञात आरोपियों की तलाश कर रही है। दीपक के सीने पर चाकू के गहरे घाव हुए है। उसकी हालत गंभीर बनी हुई है।



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

ताजा खबरें