central Minister Tomar attacked Rahul Gandhi's statement on Manipur issue

केंद्रीय कृषि मंत्री नरेंद्र तोमर
– फोटो : Amar Ujala Digital

विस्तार


केंद्रीय कृषि मंत्री नरेंद्र तोमर ने लोकसभा में मणिपुर के मुद्दे पर सांसद राहुल गांधी के वक्तव्य को कांग्रेस की लॉन्चिंग के रूप में देखते हुए फेल करार दिया। उन्होंने कहा है कि मणिपुर मामले में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृहमंत्री अमित शाह ने देश के सामने स्थिति को साफ कर दिया है। वहां शांति बहाली के प्रयास किए जा रहे हैं। अतिरिक्त फोर्स वहां भेजी गई है। इसके अलावा प्रभावित लोगों को निकालने के लिए प्रयास किए जा रहे हैं। गौरतलब है कि केंद्रीय मंत्री रात 11 बजे ग्वालियर पहुंचे हैं यहां वे आज को विभिन्न कार्यक्रमों में शिरकत करेंगे।

कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने मणिपुर मामले पर प्रधानमंत्री के खिलाफ लाए गए अविश्वास प्रस्ताव पर बोलते हुए केंद्र सरकार पर जमकर हमला किया था। उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को अब तक मणिपुर नहीं जाने और वहां की स्थिति साफ नहीं करने को लेकर सवालों के घेरे में खड़ा किया था, लेकिन बीजेपी के नेता इसमें राहुल गांधी की लॉन्चिंग ढूंढ रहे हैं। वहीं, राजनीतिक गलियारों में इन दिनों पेटी कांट्रेक्टर्स के 50 फ़ीसदी कमीशन संबंधी पत्र को लेकर जमकर चर्चाओं का बाजार गर्म है।

इस मामले में पूछे जाने पर केंद्रीय मंत्री तोमर ने कहा कि कांग्रेस के लोगों ने यह फर्जी पत्र तैयार किया है। यह प्रदेश सरकार को बदनाम करने की साजिश है। बीजेपी सरकार इसकी जांच पड़ताल कर रही है और दोषी लोगों के खिलाफ कार्रवाई भी की जाएगी। 

चीफ इलेक्शन कमिश्नर के चयन से चीफ जस्टिस ऑफ इंडिया को हटाने और केंद्र सरकार के बहुमत वाली चयन समिति के बिल के सवाल पर उन्होंने कहा कि कांग्रेस को आपातकाल याद रखना चाहिए, जिसमें लोगों के मूलभूत अधिकारों का दमन किया गया था और देश की संवैधानिक संस्थाओं को बंधक बनाकर उसका राजनीतिक दुरुपयोग किया गया था। केंद्रीय मंत्री तोमर ने कहा कि बीजेपी में आंतरिक लोकतंत्र बहाल है। केंद्र सरकार के खिलाफ अनर्गल आरोप लगाना सही नहीं है। 



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

ताजा खबरें