Bhopal News: The girls of the Child Improvement Home said - after drinking water, the health deteriorated, the

जेपी अस्पताल में बच्चियों को भर्ती कराया
– फोटो : अमर उजाला

विस्तार


राजधानी भोपाल के कमला नगर स्थित बाल सुधार बालिका गृह में बीती रात 11 नाबालिग लड़कियों के अस्वस्थ होने का मामला बढ़ता ही जा रहा है। देर रात तक फूड प्वाइजनिंग का मामला बताया जा रहा था। लेकिन देर रात दो किशोरियों ने पानी पीने के बाद स्वास्थ्य खराब होने, उल्टियां आने की जानकारी दी है। इसके बाद आज सुबह अधिकारियों की टीम विशेषज्ञों के साथ बालिका सुधार गृह के पानी की टंकी की जांच करने पहुंची है। वहीं रविवार सुबह बाल संरक्षण एवं अधिकार आयोग की सदस्या निवेदिता शर्मा भी बालिकाओं के स्वास्थ्य की जानकारी लेने अस्पताल पहुंचीं। हबीबगंज और टीटी नगर, कमला नगर थाने के पुलिस अधिकारी जेपी अस्पताल में सुरक्षा में तैनात हैं। अब सभी बच्यिों की हालत में सुधार है, लेकिन जिन बच्चियों की तबियत बिगड़ी थी, उसमें 4 नाबालिग एक यौन शोषण मामले में एक बड़े व्यक्ति के मामले की गवाह बताई जा रही हैं।  

हबीबगंज थाना प्रभारी मनीषराज सिंह भदौरिया ने बताया कि अस्पताल में स्वस्थ हैं। बच्चियों के पूर्ण स्वस्थ होने पर पुलिस सभी के बयान दर्ज कर आगे कार्रवाई करेगी। वहीं जेपी अस्पताल के सिविल सर्जन डॉ. राकेश श्रीवास्तव के अनुसार सभी 11 किशोरियों की उल्टी, यूरिन और पेट के पानी का सैंपल लेकर जांच के लिए भेजा गया है। सभी सैंपल की जांच टॉक्सिकोलॉजी लैब में पुलिस कराएगी। सैंपल जांच के लिए भेजने हबीबगंज पुलिस को ही सौंपे गए हैं।

पानी में कुछ मिलाने की आशंका

इधर दो किशोरियों द्वारा खाना खाने के कुछ देर बाद पानी पीने के बाद उल्टियां होने की शिकायत की है। पानी पीने के 15 मिनट के अंदर एक साथ बच्चियों का स्वास्थ खराब होने, बेहोशी की हालत होने, उल्टियां होने से पानी में कुछ मिलाकर देने की आशंकर जताई जा रही है। आज प्रशासन की भी एक टीम बाल कल्याण समिति के पदाधिकारियों के साथ बालिका सुधार गृह का निरीक्षण करने पहुंच रही है।



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

ताजा खबरें