34 snakes rescued in Shivpuri released by forest department team

जंगल में सांप को छोड़ता सलमान पठान।
– फोटो : Amar Ujala Digital

विस्तार


शिवपुरी जिले की नरवर में रहने वाले सर्प मित्र सलमान पठान ने विभिन्न स्थानों से पकड़े गए 34 खतरनाक सांपों को खुले जंगल में छोड़ा। सर्प मित्र सलमान पठान ने इलाके के विभिन्न क्षेत्रों में रेस्क्यू के दौरान इन सांपों को पकड़ा था। सर्व मित्र सलमान पठान ने बताया कि वह निशुल्क आधार पर विभिन्न स्थानों से सांप पकड़ते हैं। इस दौरान इन सांपों को रेस्क्यू करने के बाद अलग-अलग डिब्बों में बंद कर दिया जाता है। अब इन रेस्क्यू किए गए सांपों को वन विभाग की टीम की मौजूदगी में जंगल में छोड़ दिया गया है।

सांप छोड़ते समय वन विभाग के अधिकारी रहे मौजूद 

शिवपुरी जिले के नरवर और उसके आसपास के इलाके में सर्प मित्र सलमान पठान द्वारा बीते कुछ दिनों में 34 सांप पकड़े गए थे और इन सांपों को अलग-अलग डिब्बों बंद कर दिया गया था। इन सांपों को वन विभाग की टीम की मौजूदगी में जंगल में छोड़ दिया गया, जिससे जंगल के यह प्राणी जंगल में ही अपना जीवन बता सकें। सतनवाड़ा रेंज के डिप्टी रेंजर की मौजूदगी में मणिखेड़ा के जंगलों में इन सांपों को छोड़ा गया।

प्रतिदिन पकड़ते हैं एक दर्जन से ज्यादा सांप

सर्प मित्र सलमान पठान ने बताया कि उन्हें प्रतिदिन विभिन्न स्थानों से सांप निकलने की सूचना मिलती हैं। इस मौसम में वह रेस्क्यू के दौरान प्रतिदिन 10 से 12 सांप पकड़ रहे हैं। सलमान पठान ने बताया कि बीते कुछ दिनों में ही 34 खतरनाक सांपों को विभिन्न स्थानों से पकड़ा गया था। अब इन सांपों को जंगल में छोड़ दिया गया है। सलमान पठान निशुल्क आधार की सेवा करते हैं और लोगों की मदद करते हैं।



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *