
भाजपा नेताओं ने कांग्रेस नेताओं की शिकायत की
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
मध्य प्रदेश कांग्रेस नेताओं के 50 प्रतिशत कमीशन के पत्र को पोस्ट को शेयर करने को लेकर भाजपा हमलावर हो गई है। प्रदेश भाजपा के नेताओं ने पत्र को फर्जी बता क्राइम ब्रांच में शिकायत की। इसमें कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी, जयराम रमेश, कमलनाथ और अरुण यादव के खिलाफ एफआईआर करने की मांग की है। वहीं, पुलिस का कहना है कि शिकायत की जांच के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।
चिकित्सा शिक्षा मंत्री विश्वास कैलाश सारंग, भाजपा प्रदेश महामंत्री भगवान दास सबनानी, विधायक रामेश्वर शर्मा, भाजपा जिला अध्यक्ष सुमित पचौरी समेत प्रदेश पदाधिकारी शनिवार को क्राइम ब्रांच थाने पहुंचे। यहां पर क्राइम ब्रांच के अधिकारियों को कांग्रेस नेताओं के खिलाफ एफआईआर करने ज्ञापन सौंपा। इसमें भाजपा पार्टी को षड्यंत्र के तहत झूठे और फर्जी पत्र से बदनाम करने का अपराध करने का आरोप लगाया।
इस अवसर पर मंत्री विश्वास सारंग ने कहा कि ना कोई संगठन, ना कोई व्यक्ति, ना कोई घटना फिर भी कांग्रेस सोशल मीडिया पर झूठ परोस रही है। उन्होंने कहा कि मप्र में चुनाव आते ही कांग्रेस रोज झूठ का सहारा ले रही है। पत्र में दिया गया संगठन, व्यक्ति और पता भी फर्जी है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस और कमलनाथ केवल झूठ-फरेब का सहारा लेकर मप्र में जनता को गुमराह करना चाहते हैं। बता दें इससे पहले मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान, गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा और भाजपा प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा ने भी फर्जी पत्र से भाजपा को षड्यंत्र पूर्वक बदनाम करने का आरोप लगाया।
वहीं, इस मामले में क्राइम ब्रांच के अधिकारियों का कहना है कि शिकायत का परीक्षण करेंगे। इसके बाद वैधानिक धाराओं में कार्रवाई की जाएगी।