A case like urination in Bhind, goons first beat up Dalit youth; Then it was said that Thakur humare baap hain

सांकेतिक तस्वीर
– फोटो : अमर उजाला

विस्तार


मध्यप्रदेश में इन दिनों जातिवाद किस कदर हावी है, इस बात के सबूत अलग-अलग तस्वीरों के जरिए अक्सर सामने आ रहे हैं। चाहे वह सीधी का पेशाब कांड हो या ग्वालियर में चलती गाड़ी में मुस्लिम युवक से तलवे चटवाने की घटना। भिंड में तो दो घटनाएं ऐसी देखने को मिली थी, जिनमें पहली में अमायन क्षेत्र के एक युवक को अर्धनग्न कर बेरहमी से पीटा गया था। वहीं, दूसरी घटना में मौ क्षेत्र में भी बच्चों को नंगा कर मारपीट की गई थी। इन घटनाओं के बाद FIR तो दर्ज हुई, लेकिन सबक लेने की बजाय इस तरह की घटनाओं पर लगाम नहीं कसी। अब एक और घटना भिंड के गोहद क्षेत्र में घटी है, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है।

जबरन ‘जय श्री राम’ के नारे लगवाए

वायरल वीडियो में एक युवक अनुसूचित जाति के एक युवक से मारपीट करता दिख रहा है। आरोपी बदमाश पीड़ित युवक से जबरन यह कहलवाता नजर आ रहा है कि ‘कहो, जय श्री राम… कहो, ठाकुर हमारे बाप हैं… ठाकुर चमा*** के बाप हैं… जोर से कहो’। दबंगों से प्रताड़ित दलित युवक इन शब्दों और वाक्यों को दोहरा भी रहा है।

दलित युवक से मारपीट करता दबंग युवक

‘दबंगों ने बाइक पर लिखा जाटव शब्द मिटाया, फिर की मारपीट’

इस वीडियो की पुष्टि गोहद एसडीओपी सौरभ कुमार ने भी की है। उन्होंने बताया कि पीड़ित युवक द्वारा दर्ज कराई शिकायत में उसने बताया है कि वह नौ अगस्त को अपनी मां और मौसी को गोहद के ग्राम छरेटा छोड़ने गया था। उनको छोड़कर जब वह वापस आ रहा था, तभी बलदेव सिंह के पुरा के पास अचानक उसकी बाइक खराब हो गई। वह रोड के किनारे खड़ा ही था। तभी एक काले रंग की स्कूटी से दो लड़के आए और उन्होंने बाइक पर लिखा हुआ ‘जाटव’ शब्द मिटाया और जातिसूचक शब्दों का उपयोग करते हुए गाली-गलौज की। जब पीड़ित युवक ने उन्हें रोकने की कोशिश की तो उन दोनों ने उससे मारपीट की। फिर पीड़ित की अपनी ही जाति के लिए अपशब्द कहलवाए। शिकायती आवेदन के मुताबिक, पीड़ित युवक का नाम अनिल जाटव है। वह गोरमी क्षेत्र का रहने वाला है।

पुलिस ने दोनों आरोपियों को किया गिरफ्तार

पुलिस ने पीड़ित की शिकायत पर दो आरोपी पंचू तोमर और संदीप तोमर के खिलाफ आपराधिक और एससी-एसटी एक्ट में 11 अगस्त को मामला दर्ज कर लिया। दोनों ही आरोपी गोहद के एंडोरी गांव के रहने वाले हैं। पुलिस ने उनकी गिरफ्तारी भी कर ली गई है।



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *