MP News: BJP leader told Muslims - don't go to vote, Congress complained to the commission

आलोक शर्मा (फाइल फोटो)
– फोटो : ANI

विस्तार


भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता और भोपाल के पूर्व महापौर आलोक शर्मा के विवादित बयान दिया है। रतलाम के जावरा में शुक्रवार को एक सभा को संबोधित करते हुए शर्मा ने मुस्लिम मतदाताओं से वोट न देने की अपील कर दी। इस पर कांग्रेस ने नेता की चुनाव आयोग से शिकायत कर दी। 

मध्य प्रदेश में इस साल के अंत में विधानसभा चुनाव है। चुनाव आयोग भी सभी मतदाताओं को अपने मत का उपयोग करने के लिए जागरूक कर रहा है। वहीं, भाजपा-कांग्रेस समेत सभी राजनीतिक दल वोटरों को अपने पक्ष में साधने में जुटे हुए है। इस बीच भाजपा नेता आलोक शर्मा का रतलाम के जावरा में दिए एक विवादित बयान दिया है। जिसके बाद प्रदेश की सियासत भी तेज हो गई है। शर्मा ने मंच से मुस्लिम मतदाताओं से कहा कि आप हमें वोट दोगे नहीं। इसलिए मतदान करने मत जाना। इस बयान को लेकर कांग्रेस के मीडिया विभाग के उपाध्यक्ष अब्बास हफीज ने राष्ट्रीय अल्पसंख्यक आयोग के अध्यक्ष इकबाल सिंह को पत्र लिखकर कार्रवाई करने की मांग की है। अब्बास हफीज ने लिखा कि यह बयान अल्पसंख्यक वर्ग को धमकाने के लिए दिया गया है। इस बयान से मुस्लिम समुदाय को मतदान करने के अधिकार से वंचित करने की मंशा साफ जाहिर हो रही है। 

यह दिया था शर्मा ने बयान

आलोक शर्मा रतलाम के जावरा में कार्यकर्ता सम्मेलन में भाग लेने पहुंचे थे। इस सम्मेलन में शर्मा मुस्लिम मतदाताओं से कहते है कि मुस्लिम भाईयों से कहना चाहता हूं कि तुम भाजपा को वोट तो दोगे नहीं। पर दिल से स्वीकार तो करों कि जिस मकान में तुम रह रहे हो, वह मकान प्रधानमंत्री आवास योजना में तुम्हें मिला है। शर्मा आगे कहते है कि वोट नहीं देना तो मत दो, लेकिन इतना तो करना मेरे भाईयो। हमने इतना किया है तो तुम इतना करना। वोट मत देना, लेकिन वोट डालने भी मत जाना। 



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

ताजा खबरें