
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान
– फोटो : सोशल मीडिया
विस्तार
मध्य प्रदेश में 50 प्रतिशत कमीशन के पत्र पर सियासत तेज हो गई है। सीएम शिवराज सिंह चौहान ने पत्र को फर्जी बताते हुए कांग्रेस पर निशाना साधा है। वहीं, गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने भी पलटवार करते हुए कांग्रेस को कार्रवाई की चेतावनी दे दी है।
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने ट्वीट किया कि आदमी है नहीं, संस्था का पता लापता! संस्था फर्जी, चिट्ठी फर्जी..सूत न कपास, कांग्रेसियों में लट्ठम लट्ठ। इससे पहले उन्होंने शुक्रवार रात सीएम आवास पर आयोजित कार्यक्रम में वायरल पत्र की संस्था लघु एवं मध्यम श्रेणी संविदाकार संघ और उसके पते बंसत विहार कॉलोनी ग्वालियर को लेकर कहा कि मैंने इसकी जांच के लिए पूरी इंटेलीजेंस को लगाया, लेकिन ना तो यह पता कहीं मिल रहा है। ना कहीं आदमी मिल रहा है। ना ही संस्था का कोई अस्तित्व है। उन्होंने कहा कि कि कांग्रेस ने रणनीति के तहत भ्रम फैलाया। एक चिट्ठी लिखी और उसको वायरल कर दो। जिससे इस पर चर्चा तो चल ही जाएगी। सीएम ने कहा कि कर्नाटक में जैसे 40 प्रतिशत चला दिया, वैसे यहां 50 प्रतिशत चला भ्रम फैला रहे है। सोशल मीडिया पर इस तरह के भ्रम बड़े आसानी से फैलाए जाते है। सीएम ने कहा कि यह उनके खतरनाक इरादे है, लेकिन हमारे सकारात्मक मामलो का कोई भी कांग्रेस मुकाबला नहीं कर सकता।
आपसे भी झूठा पत्र ट्वीट करवा दिया
गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने एक बयान जारी कर कहा कि इससे कांग्रेस की मानसिकता का पता चलता है कि कितनी घृणित राजनीति करती है। मध्य प्रदेश में कितनी झूठ की राजनीति कर रही है। इससे एक बात यह भी साबित हो जाती है कि वर्तमान में मध्य प्रदेश कांग्रेस मुद्दा विहीन है। मिश्रा ने प्रियंका गांधी को संबोधित करते हुए कहा कि कमलनाथ जी, दिग्विजय सिंह, अरुण यादव जी ने पहले आपके भाई से झूठ बुलवा दिया। अब आपसे एक झूठे पत्र से ट्वीट करवा कर आपको झूठा साबित करवा दिया। कांग्रेस के प्रति लोगों में पहले से विश्वास नहीं है। अब आपके झूठे ट्वीटों से तो आपके बारे में उनके विचार ही खंडित हो गए।
हमारे कर्रवाई कके सभी विकल्प् खुले है
मिश्रा ने कांग्रेस को चुनौती देते हुए कहा कि कौन अवस्थी है। कहां रहते है। क्या करते है। यह संस्था कौन सी है। इसको स्पष्ट उजागर करो। मिश्रा ने कहा कि ऐसा नहीं करने पर हमारे पास कार्रवाई के लिए सभी विकल्प खुले हुए है और यह गंदी राजनीति बंद करो। ऐसे आप किसी पर आरोप नहीं लगा सकते। जनता आपके बारे में लगातार धारणा गलत बनाएगी।
अरुण यादव ने पत्र किया था शेयर
कांग्रेस के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष अरुण यादव ने ठेकेदारों के द्वारा ग्वालियर हाईकोर्ट के चीफ जस्टिस को लिखे पत्र को शेयर किया था। इसके बाद शुक्रवार को पार्टी की राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका गांधी और कांग्रेस के मीडिया डिपार्टमेंट के हेड एवं सांसद जयराम रमेश और पीसीसी चीफ कमलनाथ ने पत्र का जिक्र का लिखा कि प्रदेश में 50 प्रतिशत कमीशन देने पर भुगतान मिलता है।