आयुक्त खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन लखनऊ ने व्यापारियों की शिकायत व विभागीय संस्तुति पर की कार्रवाई
संवाद न्यूज एजेंसी
ललितपुर। जनपद में तैनात खाद्य सुरक्षा अधिकारी को नगर पालिका क्षेत्र में छोटे दुकानदारों के अनावश्यक नमूने भरने व नमूनों को लैब से पास कराने के नाम पर अवैध वसूली के आरोप में निलंबित कर दिया गया। इसके अलावा उन पर शासन से संचालित विशेष अभियान की सूचना लीक करने का आरोप भी है। फिलहाल उन्हें चित्रकूट धाम मंडल के जनपद बांदा में संबद्ध कर दिया गया है।
खाद्य सुरक्षा अधिकारी अरविंद कुमार साहू पर नगर पालिका क्षेत्र मेें छोटे-छोटे दुकानदारों, होटल, रेस्टोरेंट, निर्माण इकाई एवं किराना व्यापारियों को खाद्य सामग्री का सैंपल भरने की धमकी देकर अवैध वसूली करने के आरोप लग थे। व्यापारियों ने जिलाधिकारी आलोक सिंह और खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन के सहायक आयुक्त खाद्य द्वितीय से कार्रवाई की मांग की थी ।
सहायक आयुक्त खाद्य द्वितीय ने सभी प्रकरण जिलाधिकारी के संज्ञान में दिए। जिस पर जिलाधिकारी ने अरविंद साहू को मई माह में ही कार्यालय से संबद्ध करने की कार्रवाई की थी। उधर, अरविंद कुमार साहू पर मिलावट करने वाले व्यापारियों से साठगांठ कर शासन के चलाए गए दो एवं तीन जून के अभियान की सूचना लीक करने का आरोप भी लगा था।
इसके अलावा शासन के अनुरूप कार्य न करने और विभागीय अधिकारियों के चलाए जा रहे अभियान को प्रभावित करने पर सहायक आयुक्त खाद्य द्वितीय ने इस मामले को गंभीरता से लिया। उन्होंने विभागीय कार्रवाई के लिए आयुक्त खाद्य एवं औषधि प्रशासन विभाग लखनऊ को जांच व संबंधित विभागीय रिपोर्ट प्रेषित की थी। जिस पर आयुक्त खाद्य सुरक्षा लखनऊ ने खाद्य सुरक्षा अधिकारी को निलंबित कर दिया।
खाद्य सुरक्षा अधिकारी को शासन के अनुरूप कार्य न करने व अवैध वसूली के आरोप में आयुक्त, खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन लखनऊ ने निलंबित कर दिया है। इन्हें बांदा में अटैच किया गया है।
चितरंजन कुमार, सहायक आयुक्त खाद्य द्वितीय ललितपुर।