पुलिस ने न्यायालय में पेश किया
संवाद न्यूज एजेंसी
तालबेहट। कोतवाली पुलिस ने हनुमान जी की मूर्ति खंडित करने के मामले में तीसरे आरोपी को भी गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने उसे न्यायालय में पेश किया है।
बीते पांच अगस्त को तीन आरोपियों ने भारतगढ़ दुर्ग के अंदर विराजे दक्षिणमुखी भगवान हनुमान जी की मूर्ति को खंडित कर दिया था। जिसके बाद नगर के लोगों में काफी नाराजगी थी। आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए हिंदू संगठन के लोगों ने प्रदर्शन और ज्ञापन दिए थे। जिस पर पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया था लेकिन तीसरा आरोपी मौके से पुलिस को चकमा देकर भाग गया था।
पुलिस अधीक्षक मोहम्मद मुश्ताक ने नगर का भ्रमण कर लोगों से शांति बनाए रखने की अपील की थी और पुलिस को तीसरे आरोपी की शीघ्र गिरफ्तारी के निर्देश दिए थे।
प्रभारी निरीक्षक विनोद कुमार मिश्र ने बताया कि मुखबिर से मिली सूचना पर 11 अगस्त को पुलिस टीम ने बम्होरीसर हाईवे कट पर दबिश देकर तीसरे आरोपी नासिर खान निवासी वार्ड- 12 सरफयाना तालबेहट को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया।