कॉलोनी में बिना मूलभूत सुविधाएं दिए ही बेच दिए प्लाट, बिजली विभाग ने दिए कनेक्शन के निर्देश
संवाद न्यूज एजेंसी
ललितपुर। बिजली विभाग ने चार बिल्डरों के खिलाफ कॉलोनी में बिना विद्युतीकरण कराए ही लोगों को प्लॉट बेचने पर नोटिस जारी किया है। साथ ही बिजली कनेक्शन कराए जाने के निर्देश दिए हैं।
उपखंड अधिकारी विद्युत वितरण उपखंड पंचम पुरुषोत्तम सिंह ने बताया कि शहर के कई बिल्डर्स ऐसे हैं, जिन्होंने कॉलोनी में बिना विद्युतीकरण, बिना पानी और बिना सड़क बनवाए ही अवैध रूप से कॉलोनी बनाकर लोगों को प्लाट बेच दिए हैं। इनमें पार्श्वनाथ कॉलोनी, शांत जैन, जगदीश मंदिर के पास और जिनेंद्र जैन वाटर वर्क्स के पास अवैध प्लाटिंग करने वाले चार बिल्डरों जीतेंद्र जैन, शांत जैन, मनोज कुमार जैन और बंटी बजाज को नोटिस जारी करके कॉलोनी में विद्युतीकरण कराए जाने के निर्देश दिए हैं।
नोटिस में निर्देश दिए हैं कि कॉलोनी की मूलभूत सुविधाएं बिजली, पानी और सड़क की व्यवस्था को दुरुस्त किया जाए। इसके बाद शासनादेश के अनुसार ही कनेक्शन दिए जाए। शासनादेश के अनुसार उपखंड अधिकारी ने इन बिल्डरों को नोटिस जारी कर दिए हैं।