बीए का छात्र था, कॉलेज आने-जाने के लिए मांग रहा था साइकिल, पति की मौत के बाद मां अकेले संभाल रही थी गृहस्थी
रसोई में मिला शव, तीन साल पहले बड़े भाई ने भी रसोई में लगा ली थी फांसी
संवाद न्यूज एजेंसी
ललितपुर। बीए प्रथम वर्ष का छात्र ने घर की रसोई में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। वह मां से साइकिल की मांग कर रहा था, लेकिन आर्थिक तंगी से परेशान मां साइकिल नहीं दिला पा रही थी। परिजनों ने आर्थिक तंगी के चलते आत्महत्या करने का कारण बताया है।
कोतवाली के अंतर्गत ग्राम मसौरा कलां निवासी बीए प्रथम वर्ष के छात्र प्रवीन अवस्थी (19) का शव शनिवार की सुबह घर की रसोई में छत के कुंदे से साड़ी के फंदे पर लटका हुआ मिला। परिजन और पड़ोसी उसे फंदे से उतारकर जिला अस्पताल लेकर गए, यहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
मृतक के परिजनों ने बताया कि प्रवीन अवस्थी के पिता की करीब 14 वर्ष पूर्व दुर्घटना में मौत हो गई थी। मां किसी प्रकार यहां-वहां प्राइवेट काम करके पांच बच्चों का पालन पोषण कर रही थी। प्रवीन ने इस वर्ष बीए प्रथम वर्ष में प्रवेश लिया था। कॉलेज आने-जाने के लिए वह मां से साइकिल दिलाने की मांग कर रहा था। लेकिन, आर्थिक स्थिति ठीक न होने के चलते मां उसे साइकिल खरीदकर नहीं दे पा रही थी।
शुक्रवार को मां कहीं काम से गई थी। घर पर प्रवीन व उसका छोटा भाई अंशुल थे। रात करीब 11 बजे दोनों भाइयों ने खाना खाया और सोने चले गए। शनिवार की सुबह करीब 6 बजे जब अंशुल जागा और रसोई में गया तो यहां पर प्रवीन फांसी के फंदे पर लटक रहा था।
अंशुल का शोर सुनकर मोहल्ले के लोग मौके पर पहुंचे और प्रवीन को फंदे से नीचे उतारकर जिला अस्पताल लेकर ले गए। यहां चिकित्सकों ने प्रवीन को मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। मृतक के परिजनों ने आर्थिक तंगी के चलते आत्महत्या करना बताया है। मृतक पांच भाइयों में चौथे नंबर का था। इससे पूर्व वर्ष 2020 में प्रवीन के बड़े भाई आकाश ने भी रसोई में ही रस्सी के फंदे से फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली थी।