मड़ावरा से घर लौटते समय ग्राम खिरिया लटकनजू के पास हुई घटना
संवाद न्यूज एजेंसी
महरौनी/ललितपुर। अनियंत्रित बोलेरो गाड़ी सड़क किनारे खड़े पेड़ से टकरा गई। हादसे में बोलेरो में सवार दो युवकों की मौत हो गई। जबकि दो युवक घायल हो गए। घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया। मरने वालों में एक युवक पत्रकार था।
कस्बा महरौनी के नाराहट रोड निवासी अंशुल दुबे (30) पुत्र राममिलन दुबे शनिवार की सुबह करीब 5 बजे बोलेरो गाड़ी में सवार होकर मड़ावरा होते हुए अपने घर महरौनी जा रहा था। बोलेरो में कस्बे के मस्जिद मोहल्ला निवासी अजीज अली (35) पुत्र डॉ. साबिर अली, नितिन खटीक (32) व रवि खटीक (28) टपरियन महरौनी भी सवार थे।
बोलेरो खिरिया लटकनजू के पास ही पहुंची थी कि कार अनियंत्रित हो गई और सड़क किनारे खड़े पेड़ से टकरा गई। हादसा देखकर आसपास मौजूद लोग भागकर मौके पर पहुंचे और दुर्घटनाग्रस्त बोलेरो में फंसे घायलों को बाहर निकाला।
घायलों को एंबुलेंस की मदद से महरौनी के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया। यहां चिकित्सकों ने अंशुल दुबे व अजीज अली को मृत घोषित कर दिया। जबकि घायल नितिन व रवि खटीक की गंभीर हालत को देखते हुए जिला अस्पताल रेफर कर दिया। पुलिस ने दोनों मृतकों के शव का पोस्टमार्टम करवाकर शव परिजनों को सौंप दिए।
गमगीन माहौल में हुआ अंतिम संस्कार, उमड़ी भारी भीड़
कस्बा महरौनी में विभिन्न कार्यक्रमों में सक्रिय भूमिका निभाने वाले अंशुल दुबे एक पत्रकार भी थे। उनका शव जब पोस्टमार्टम के बाद कस्बा महरौनी पहुंचा तो भारी भीड़ एकत्रित हो गई। शाम को गमगीन माहौल में अंशुल दुबे का अंतिम संस्कार किया गया। अंतिम संस्कार के दौरान राज्यमंत्री मनोहर लाल पंथ, नगर पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि दुष्यंत बडौनियां और जनपद के कई गणमान्य लोग मौजूद रहे। सभी लोग अंशुल के साथ बिताए गए समय को याद करते हुए भावुक हो रहे थे।
बोलेरो का एयर बैग भी नहीं बचा पाया जान
बोलेरो कार में आगे अंशुल व अजीज सवार थे। जब कार अनियंत्रित होकर पेड़ से टकराई तो बोलेरो कार के एयर बैग खुल गए। लेकिन, वह फट गए और आगे बैठे अंशुल व अजीज गंभीर घायल हो गए थे। जिससे उनकी मौत हो गई।
ग्रापए ने जताया शोक
बांसी। ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन की बैठक में महरौनी तहसील इकाई के मीडिया प्रभारी पत्रकार अंशुल दुबे के निधन पर गहरा शोक व्यक्त किया गया। इस दौरान जिला संरक्षक सुदामा प्रसाद दुबे, हर प्रसाद मोदी, सूर्यकांत शर्मा, डॉ. जितेंद्र जैन, विमलेंद्र नामदेव गुड्डू, शैलेंद्र कुमार पुरोहित, प्रकाश अहिरवार, राघवेंद्र यादव बन्ना, राहुल सुमन, नीलेश प्रजापति, संजय, रोहित नामदेव आदि मौजूद रहे। संवाद