– आधार कार्ड से नहीं है बैंक खाता लिंक, शासन ने जोड़ने के दिए निर्देश
अमर उजाला ब्यूरो
झांसी। झांसी में 50 हजार प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना के तहत गैस कनेक्शन लेने वाले लाभार्थियों की सब्सिडी पर खतरा मंडराने लगा है। इनका बैंक खाता आधार कार्ड से लिंक न होने से इनकी सब्सिडी बंद हो सकती है। शासन ने खातों को आधार से लिंक कराने के निर्देश दिए हैं।
जिले में करीब 2.07 लाख उज्ज्वला कनेक्शन धारक हैं। इनमें लगभग डेढ़ लाख लाभार्थियों का बैंक खाता आधार कार्ड से लिंक है। इसी खाते में लाभार्थी को 236 रुपये प्रति सिलिंडर सब्सिडी मिलती है। जबकि, 50741 लाभार्थी ऐसे हैं, जिनके खाते आधार कार्ड से जुड़े नहीं हैं। अब शासन ने नई योजना के तहत सभी लाभार्थियों को बैंक खाते को आधार से लिंक करवाना होगा। जिला पूर्ति अधिकारी उमेश चंद्र ने बताया कि वरना भविष्य में इनकी सब्सिडी बंद हो सकती है।
लाभार्थियों की सूची गैस वितरकों को दें
झांसी। उज्ज्वला गैस कनेक्शनधारकों की सब्सिडी उनके बैंक खातों में सीधे आधार के माध्यम से भेजने को लेकर डीएम ने बैठक की। डीएम रविंद्र कुमार ने निर्देश दिए कि जिन उज्ज्वला लाभार्थियों के बैंक खाते आधार से लिंक नहीं हैं, उन्हें जोड़ा जाए। विक्रय प्रबंधक/जिला स्तरीय समन्वयक आधार लिंक करने के लिए बचे लाभार्थियों की सूची गैस वितरकों को उपलब्ध कराएंगे। पंजाब नेशनल बैंक के जिला अग्रणी प्रबंधक को निर्देश दिए गए कि अन्य सभी बैंकों से वार्ता कर इस कार्य को 15 दिवस में पूर्ण कराने में सहयोग करेंगे।