मेडिकल कॉलेज के स्टाफ ने पकड़कर पुलिस को सौंपा, जेल भेजा
अमर उजाला ब्यूरो
झांसी। महारानी लक्ष्मीबाई मेडिकल कॉलेज में पान मसाला खाकर आने वालों की 500-500 रुपये की फर्जी जुर्माना रसीद काटने वाले लोगों को स्टाफ ने पकड़ लिया। दोनों को पुलिस के सुपुर्द कर दिया। पुलिस ने दोनों युवकों को जेल भेज दिया है।
मेडिकल कॉलेज प्रशासन ने अस्पताल परिसर में पान मसाला खाकर आने पर प्रतिबंध लगा रखा है। पान मसाला खाते हुए पकड़े जाने पर 50 रुपये जुर्माना लगाया जाता है। मगर दो युवकों ने इसकी आड़ में फर्जीवाड़ा शुरू कर दिया। कुछ दिनों से युवक मेडिकल कॉलेज में जाकर फर्जी जुर्माना रसीद बनवाकर 500-500 रुपये का चालान करने लगे। बृहस्पतिवार को सुपर स्पेशियलिटी ब्लॉक में फर्जी जुर्माना रसीद काटने पर तीमारदार से युवकों की बहस शुरू हो गई। पास से ही ईएमओ गुजर रहे थे। उन्होंने विवाद को लेकर पूछताछ की तो मामला पकड़ में आ गया। युवकों ने ईएमओ पर भी धौंस दिखाई और बोले कि उन्हें सीएमओ ऑफिस से रसीद काटने के लिए कहा गया है। बाद में एक युवक खुद को इमरजेंसी मेडिकल ऑफिसर बताने लगा। स्टाफ को युवक फर्जी समझ में आए तो उन्होंने पुलिस बुला ली। इंस्पेक्टर सुधाकर मिश्रा ने बताया कि शुक्रवार को दोनों युवकों को जेल भेज दिया गया है।