नगर पार्क की जमीन पर बने चार निर्माण को किया ध्वस्त

अमर उजाला ब्यूरो

झांसी। जेडीए ने पिछोर में चार निर्माणों पर एक बार फिर बुलडोजर चलाकर ध्वस्त कर दिया है। ये सभी निर्माण नगर पार्क की जमीन पर हुए थे। हालांकि, जेडीए की कार्रवाई का लोगों ने विरोध करना शुरू कर दिया। भीड़ बढ़ती देख जेडीए की टीम आगे की कार्रवाई करे बिना ही लौट आई।

महानगर महायोजना में पिछोर, डड़ियापुरा और गुमनावारा में नगर पार्क के लिए जमीन प्रस्तावित है। मगर इस भूमि पर लोग मकान बनाते रहे। एनजीटी के पास इसकी शिकायत पहुंची। फिर एनजीटी के निर्देश पर जेडीए ने 500 आवासों को चिह्नित करके नोटिस दिया। इन मकानों का ध्वस्तीकरण किया जाना है। वहीं, मेयर बिहारी लाल आर्य ने बतौर भाजपा प्रत्याशी नगर निकाय के चुनाव में वादा किया था कि मकान तो क्या एक ईंट भी नहीं गिरने देंगे। इसके बावजूद जेडीए ने शनिवार को यहां पर दूसरी बार कार्रवाई कर दी। बताया गया कि प्लाट की बाउंड्रीवाल समेत चार निर्माण ढहाए गए। लोग जेडीए की कार्रवाई का विरोध करने लगे। भीड़ बढ़ती देख टीम जेसीबी लेकर लौट आई। कार्रवाई के दौरान नायब तहसीलदार देवेंद्र प्रताप सिंह, सचिव उपमा पांडेय, टाउन प्लानर जितेंद्र सहरवार, अवर अभियंता विनीत शर्मा पुलिस फोर्स के साथ पहुंचे।



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

ताजा खबरें