अमर उजाला ब्यूरो

झांसी। तेरहवीं से वापस लौटते समय गरौठा के डिपकई-बिरौना मार्ग पर हुए सड़क हादसे में पति की मौत हो गई जबकि पत्नी समेत उसका छोटा भाई घायल हो गया। उन दोनों को मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है। पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराने के बाद उसे परिजनों को सौंप दिया।

गरौठा के डिपकई गांव निवासी बृजलाल श्रीवास (35) पुत्र पन्नालाल गांव में रहकर खेती-किसानी करता था। बृजलाल के छोटे भाई चतुर लाल की चुरारा गांव में ससुराल है। वहां बृहस्पतिवार को तेरहवीं भोज था। इसमेें शामिल होने के लिए बृजलाल अपनी पत्नी सीता और भाई चतुर लाल को लेकर चुरारा गया था। रात करीब आठ बजे तीनों बाइक से अपने गांव लौट रहे थे। बाइक चतुर लाल चला रहा था। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक जैसे ही वह लोग डिपकई-बिरौना मार्ग के मोड़ के पास पहुंचे तभी सामने से तेज रफ्तार बाइक आ गई। चतुर लाल भी अपनी बाइक नहीं संभाल सका। दोनों बाइक आमने-सामने से टकरा गई। हादसे में चतुर लाल छिटक कर बाइक से दूर जा गिरा जबकि बृजलाल सीधे सिर के बल सड़क पर जा गिरा। वह खून से लथपथ हो गया। उसकी पत्नी सड़क के बगल में पटरी पर जा गिरी। दूसरी बाइक पर सवार दो युवकों को भी चोट आई। सूचना मिलने पर पुलिस भी पहुंच गई। सभी घायलों को मेडिकल कॉलेज ले जाया गया। यहां उपचार के दौरान शुक्रवार दोपहर को बृजलाल ने दम तोड़ दिया जबकि पत्नी एवं भाई अभी अस्पताल में भर्ती हैं। बृजलाल के एक बेटी और दो बेटे हैं। मौत की खबर से परिवार में कोहराम मचा हुआ है।



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

ताजा खबरें