– छह दिन पहले काम की तलाश में आया था झांसी, लिफ्ट लेने वाले युवक की हालत भी नाजुक

अमर उजाला ब्यूरो

चिरगांव। झांसी-कानपुर हाईवे पर चिरगांव के पास बेकाबू बस ने स्कूटी सवार दो युवकों को टक्कर मार दी। हादसे में एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि लिफ्ट लेकर बैठा दूसरा युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। उसको मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है। हादसे के बाद आरोपी ड्राइवर बस लेकर फरार हो गया। पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराया है। पुलिस आरोपी बस चालक की तलाश कर रही है।

मूल रूप से ग्वालियर के लश्कर निवासी कमल सिंह (43) पुत्र मोहन सिंह छह दिन पहले चार अगस्त को पाल कॉलोनी में किराये के मकान में परिवार के साथ रहने आया था। परिजनों का कहना है कि बृहस्पतिवार शाम कमल काम की तलाश में स्कूटी से चिरगांव गया था। रास्ते में रूपेश नाम का युवक भी लिफ्ट लेकर स्कूटी पर सवार हो गया। रास्ते में पहाड़ी गांव के पास बस ने स्कूटी को टक्कर मार दी। दोनों सड़क पर गिर पड़े। बस का पहिया कमल के ऊपर से गुजर गया। कमल ने मौके पर ही दम तोड़ दिया जबकि रूपेश गंभीर रूप से घायल हो गया। उसे मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया। हादसे के बाद चालक बस लेकर फरार हो गया।

स्कूटी नंबर के आधार पर पहचान

कमल के पास पहचान का कोई भी दस्तावेज नहीं मिला। पुलिस ने स्कूटी नंबर के आधार पर उसकी शिनाख्त कराने की कोशिश की। पड़ताल में स्कूटी उसके छोटे भाई के नाम पंजीकृत मिली। देर-रात चिरगांव पुलिस ने हादसे की सूचना परिजनों को दी। कमल की मौत की सूचना मिलते ही उसके परिवार में कोहराम मच गया। रात में ही परिवार के अन्य लोग ग्वालियर से रोते बिलखते झांसी पहुंच गए। परिवार में पत्नी रचना समेत सात साल का एक बेटा राम है। हादसे की खबर सुनकर उसकी पत्नी सदमे में है।



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *