BJP leader said conspiracy to drive away Meitai community from Manipur by violence

भाजपा नेता का दावा-प्रयोजित तरीके से फैला रहे हिंसा
– फोटो : सोशल मीडिया

विस्तार


भाजपा के कानपुर-बुंदेलखंड क्षेत्र के क्षेत्रीय अध्यक्ष प्रकाश पाल ने मणिपुर हिंसा को लेकर बड़ा बयान दिया। उन्होंने कहा कि मणिपुर में 60 प्रतिशत आबादी मैतई समाज की है, जिसके पास मात्र 10 प्रतशित संपत्ति बची है। बाकी पर कुकी और बाहर से आए लागों ने धीरे-धीरे कब्जा कर लिया। अब हिंसा के जरिए मैतई समाज को वहां से भगाने की साजिश चल रही है।

क्षेत्रीय अध्यक्ष ने पत्रकारों से बातचीत करते हुए कहा कि भाजपा सरकार ही मैतई समाज के लोगों को बचाएगी। उन्होंने सवाल किया कि मणिपुर में पिछली सरकारों के समय दो हजार चर्च कैसे बन गए। पहाड़ियों पर अफीम की खेती का लाइसेंस किसने दिया। वहां नशे का कारोबार बंद हुआ तो वो लोग प्रयोजित तरीके से हिंसा फैला रहे हैं। इसके पीछे केंद्र सरकार को बदनाम करने की अंतरराष्ट्रीय साजिश है। भाजपा शासित प्रदेशों में कोई घटना होने पर विपक्ष हंगामा करने लगता है। मगर बंगाल या राजस्थान में होने वाली घटनाओं पर चुप्पी साध लेता है। ये संक्रीण मानसिकता का प्रमाण है।



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *