संवाद न्यूज एजेंसी, जालौन
Updated Sat, 12 Aug 2023 12:13 AM IST
उरई। डकोर ब्लॉक के हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर मिनौरा को नेशनल क्वालिटी एश्योरेंस स्टैंडर्ड (एनक्वास) का दर्जा मिला है। जो जनपद का पहला उपकेंद्र बन गया है। डीएम चांदनी सिंह ने बधाई देते हुए कहा कि इस सफलता के पीछे स्वास्थ्य विभाग की टीम, बीडीओ, प्रधान, ग्राम सचिव का सराहनीय रहा। इस सेंटर पर एनक्यूएएस के मानकों के अनुसार समस्त सुविधाएं उपलब्ध हैं। उन्होंने कहा कि हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर में अत्याधुनिक सुविधाएं उपलब्ध कराई जा रही हैं इससे ग्रामीण क्षेत्र के लोगो को बेहतर स्वास्थ्य सेवाएं मुहैया कराई जा रही हैं।
सीएमओ डॉ. एनडी शर्मा ने बताया कि हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर मिनौरा को एनक्यूएएस का दर्जा मिला। राज्य स्तरीय टीम की दो सदस्यीय टीम ने पांच तारीख को इस केंद्र का निरीक्षण किया था। सात निर्धारित बिंदुओं पर मूल्यांकन कर अपनी रिपोर्ट तैयार की थी। जिसके आधार पर 87 प्रतिशत अंकों के साथ सेंटर पास हुआ हैं। प्रदेश में नौ सेंटरों की सूची जारी की गई है। इसमें मिनौरा का भी स्थान है। अब भारत सरकार के द्वारा प्रति पैकेज 18 हजार रुपये की धनराशि पुरस्कार स्वरूप दी जाएगी।