संवाद न्यूज एजेंसी, जालौन
Updated Sat, 12 Aug 2023 12:09 AM IST
माधौगढ़। अमखेडा़ निवासी अंकित सिंह ने मुख्यमंत्री पोर्टल पर शिकायत देते हुए बताया कि माधौगढ़ कमसेरा रोड पर अमखेडा़ के पास रोड के किनारे पांच वर्षों से गिटटी, गुम्मा, बालू की बिक्री कर घर का भरण पोषण कर रहे थे। गांव के दबंग से रुपये वापस मांगने पर मुहांचाही हो गई। दबंग ने तहसील अधिकारी व लेखपाल से सांठगांठ कर रोड के किनारे रखे लगभग पांच लाख रुपए कीमत का रखा बालू,गिटटी, गुम्मा आदि सामान को जेसीबी से फिंकवा दिया है। अंकित ने जांच कर दोषी के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है। लेखपाल मंसूर खान का कहना है कि खलिहान की जगह पर काबिज थे। तहसील दिवस में शिकायत हुई थी। उसी के तहत कार्रवाई की गई है। (संवाद)