रामपुरा। विकास खंड रामपुरा की ग्राम पंचायत नरौल में विद्यालय भवन निर्माण में अनियमितता बरती जा रही है। भवन निर्माण से सबंधित सूचना पट्ट कार्यस्थल पर नहीं लगाए जाने से संचालित योजना में पारदर्शिता का अभाव दिख रहा है। गुणवत्ताविहीन कार्य को लेकर ग्रामीणों में नाराजगी है।

प्राथमिक विद्यालय नरौल में लाखों की लागत से भवन निर्माण कार्य कराया जा रहा है। इसमें तीन नंबर ईंट का उपयोग किया जा रहा है तथा तीन सूत सरिया का उपयोग किया जा रहा है। जबकि मानक के अनुसार भवन के लिंटर में चार सूत सरिया व बीम में पांच सूत सरिये का उपयोग किया जाता हैं। ग्रामीण गुड्डू, टिंकू, कुलदीप, राजेश, वीरेंद्र ने कहा कि विद्यालय निर्माण में निम्न स्तर के प्रयुक्त मैटेरियल की शिकायत एसडीएम माधौगढ़ से पहले ही की जा चुकी हैं पर कोई सुधार नहीं किया गया।

जिला समन्वयक निर्माण सौरभ पांडेय का कहना है कि तत्काल प्रभाव से विद्यालय कार्य को रुकवाकर जांच कराने के बाद ही निर्माण कार्य शुरू कराया जाएगा। वहीं, आरईएस के जेई महेंद्र सिंह का कहना है कि जो सरिया वर्तमान में लगाया जा रहा हैं, उसे हटाकर विद्यालय के लिंटर में चार सूत और बीम में पाच सूत सरिया लगवाया जाएगा। साथ ही वह अपने देखरेख में लिंटर डलवाए ताकि गुणवत्ता से खिलवाड़ न हो।



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

ताजा खबरें