Blast in gas tanker in Indore, many people serious inured

INDORE NEWS
– फोटो : अमर उजाला, इंदौर

विस्तार


इंदौर के भंवरकुआं थाना क्षेत्र में एक गैस टैंकर की कटिंग के दौरान ब्लास्ट हो गया। शनिवार दोपहर में हुए इस जोरदार ब्लास्ट की वजह से आसपास के कई घरों के शीशे टूट गए। आवाज इतनी तेज थी कि लगभग एक किलोमीटर दूर तक सुनाई दी। घटना की जानकारी मिलने के बाद भंवरकुआं पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को अस्पताल में भर्ती करवाया गया। हादसे में चार लोग गंभीर घायल हुए हैं। 

बहुत दूर तक सुनाई दी आवाज

भंवरकुआं थाने के जांच अधिकारी आनंद राय ने बताया कि ट्रांसपोर्ट नगर में ट्रक और अन्य गाड़ियों को काटने का काम किया जाता है। वहीं पर एचपी गैस के पुराने टैंकर को काटने का काम किया जा रहा था। टैंकर को काटने के दौरान ही ब्लास्ट हो गया। इसकी आवाज भी बहुत दूर तक सुनाई दी। 

गैस बनने के कारण ब्लास्ट की संभावना

खाली टैंकर में गैस की वजह से ब्लास्ट की संभावना है। तेज गर्मी की वजह से कई बार टैंकर में गैस बन जाती है और टैंकर काटने वाले यह ध्यान नहीं देते कि उसे सही तरीके से खोलकर चेक कर लें। इस लापरवाही की वजह से कई बार इस तरह के हादसे हो जाते हैं। 



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

ताजा खबरें