
प्रियंका गांधी वाड्रा के खिलाफ थाने में शिकायत
– फोटो : amar ujala digital
विस्तार
कांग्रेस नेत्री प्रियंका गांधी वाड्रा के मध्य प्रदेश में 50 प्रतिशत कमीशन की मांग वाले ट्वीट से राजनीति गरमा गई है। इंदौर में भाजपा विधि प्रकोष्ठ के पदाधिकारियों ने फर्जी संघ के पत्र के आधार पर ट्वीट करने के मामले में प्रियंका की शिकायत संयोगितागंज थाने में की गई। नारेबाजी करते हुए कार्यकर्ता थाने पर एकत्र हुए और कहा कि भ्रामक ट्वीट कर भाजपा सरकार की छवि धूमिल करने की कोशिश कांग्रेस कर रही है। पुलिस ने शिकायती आवेदन लेकर जांच का आश्वासन दिया है।
भाजपा नेताअेां द्वारा थाने में की गई शिकायत पर कहा गया कि प्रियंका ने अपने ट्वीट में जिस लघु व मध्यम श्रेणी संविदाकार संघ का उल्लेख किया है। वह प्रदेश में नहीं है और न ही 50 प्रतिशत कमीशन की शिकायत हाईकोट को करने वाला व्यकि्त ज्ञानेंद्र अवस्थी सामने आया है।
कांग्रेस ने डमी संघ और व्यक्ति के आधार पर भ्रामक आरोप सोशल मीडिया पर वायरल किए है। यदि शिकायतकर्ता खुद सामने आकर आरोप लगाए तो हम भी जवाब दे, लेकिन कांग्रेस सिर्फ भाजपा सरकार की छवि को नुकसान पहुंचाने के लिए झूठे प्रचार का सहारा ले रही है।
भाजपा नगर अध्यक्ष गौरव रणदिवे ने कहा कि कांग्रेस के पास जनता के बीच जाने का कोई मुद्दा नहीं बचा है, इसलिए वह झूठ का सहारा ले रही है। इस काम में कांग्रेस के बड़े नेता भी शामिल है। रणदिवे ने कहा कि इस तरह के झूठ के लिए भाजपा हमेशा लड़ाई लड़ेगी। प्रियंका के ट्वीट और भ्रामक पत्र की शिकायत थाने में की गई है। पुलिस को जांच कर झूठ परोसने वालों के खिलाफ एक्शन लेना चाहिए।