
आरोपी जिशान
– फोटो : amar ujala digital
विस्तार
तुकोगंज पुलिस ने धर्म परिवतर्न का दबाव बनाने और मैलिंग करने के आरोप में एक युवक को गिरफ्तार किया है। युवक कपड़ों की दुकान पर काम करने वाली युवती को काॅल कर परेशान करता था,जब युवती ने मिलने से इनकार कर दिया तो उसने फोन पर उसके भाई को जान से मारने की धमकी दी। परेशान होकर युवती ने थाने में शिकायत की।
फरियादी युवती पंचम की फेल में रहती है। वह अपोलो टाॅवर में काम करती है। वहां उसकी मुलाकात जीशान नामक युवक से हुई थी। युवक ने उससे दोस्ती की फिर एक दिन कहा कि तुम धर्म बदल लो तो मैं तुमसे शादी कर लूंगा। इसके बाद युवती ने बातचीत बंद कर दी और अपोलो टाॅवर की शाॅप से काम छोड़कर दूसरी जगह चली गई, लेकिन युवक ने परेशान करना नहीं छोड़ा और वीडियो काॅल कर युवती को कपड़े उतारने के लिए दबाव बनाया।
इससे इनकार करने पर जीशान ने उसके भाई को मारने की धमकी दी। डर के कारण युवती ने वीडियो काॅल पर कपड़े उतार दिए। उसकी रिकार्डिंग भी आरोपी ने कर ली। फिर उस वीडियो को वायरल करने के दबाव बनाकर जीशान ब्लैकमेल करने लगा। तनाव में युवती ने जान देने की कोशिश की। जब परिजनों को यह बात पता चली तो उन्होंने थाने जाकर शिकायत की।
पुलिस ने जिशान और उसके एक साथी के खिलाफ धर्म परिवर्तन, जान से मारने की धमकी सहित अन्य धारा में केस दर्ज कर दोनो युवकों को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी जहां काम करते है। वहां बजरंग दल के कार्यकर्ता भी पहुंच गए थे औरउन्होंने आरोपियों को चांटे भी मारे।