Five girls including two minors arrested from Bhopal's Trilanga Spa Center

स्पा सेंटर में छापा।
– फोटो : Amar Ujala Digital

विस्तार


शाहपुरा थाना क्षेत्र के त्रिलंगा में स्थित ओशियन स्पा सेंटर में बीती देर रात भोपाल महिला थाना पुलिस ने छापा मारकर दो नाबालिग सहित पांच युवतियों और स्पॉ संचालक और नौकर को गिरफ्तार किया है। सभी को जमानत पर छोड़ दिया गया है। 

महिला थाना पुलिस के अनुसार एक सामाजिक कार्यकर्ता ने बीती देर रात पुलिस को सूचना दी थी कि ओशियन स्पा सेंटर पर नाबालिग लड़कियों से देह व्यापार कराया जा रहा है। इसके बाद बीती देर रात महिला थाना प्रभारी शिल्पा कौरव के नेतृत्व में पुलिस टीम ने छापा मारा था। देर रात स्पा सेंटर से नागालैंड निवासी सेंटर की महिला मैनेजर सहित पांच युवतियों को गिरफ्तार किया गया। मौके से स्पा सेंटर के मालिक और एक नौकर को भी गिरफ्तार किया गया है। दो लड़कियां हैं। 

हालांकि पुलिस टीम को मौके पर कोई ग्राहक नहीं मिला है। टीआई शिल्पा ठाकुर ने बताया कि स्पा संचालक गौरव ठाकुर और उसके नौकर प्रिंस को भी गिरफ्तार किया गया है। स्थानीय लोगों ने पुलिस को बताया कि देर रात तक स्पा के बाहर महंगी कारों और रईसजादों का आना-जाना लगा रहता था। प्रिंस ग्राहकों को लाने का कार्य करता था।



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

ताजा खबरें