
सांकेतिक तस्वीर
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
भोपाल में प्राइवेट नौकरी करने वाली एक युवती को शादी का झांसा देकर चार वर्ष तक दुष्कर्म करने का मामला सामने आया है। आरोपी दूध डेयरी संचालित करता है। आरोपी के दुष्कर्म से जब पीड़िता गर्भवती हो गई, तो उसने शादी का दबाव बनाया। इसके बाद आरोपी ने शादी करने से स्पष्ट इंकार कर दिया। पीड़िता की शिकायत पर महिला थाना पुलिस ने दुष्कर्म का मामला दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।
महिला थाना पुलिस के अनुसार युवती शाहजहांनाबाद में रहती है तथा वर्तमान में प्राइवेट नौकरी करती है। 2019 में नवरात्रि के दौरान गरबा में युवती की मुलाकात गौरव यादव नाम के युवक से हुई थी। दोनों ने एक-दूसरे का मोबाइल नंबर लिया और दोस्त बन गए। जल्द ही दोनों के बीच की दोस्ती प्रेम-प्रसंग में बदल गई। प्यार के इजहार के कुछ दिन बाद ही गौरव ने युवती को शादी का झांसा देते हुए उसके साथ शारीरिक संबंध बना लिए। इसके बाद वह उसका शारीरिक शोषण करता रहा।
पेट में दर्द होने पर हुआ खुलासा
पिछले दिनों युवती को जब पेट दर्द हुआ तो वह डॉक्टर को दिखाने गई तो यहां पर डॉक्टर ने बताया कि वह गर्भवती है। इसके बाद युवती ने गौरव पर शादी करने का दबाव डाला। गौरव को जब पता चला कि युवती गर्भवती हो गई है तो उसने शादी करने से मना कर दिया। बार-बार मनाने के बाद भी जब वह शादी के लिए तैयार नहीं हुआ तो युवती ने महिला थाने में जाकर मामले की शिकायत कर दी। महिला थाना पुलिस ने गौरव के खिलाफ प्रकरण दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया है।