Bhopal: Liquor was being served in dhabas and restaurants, police took action

होटल और ढाबों से पुलिस ने भारी मात्रा में शराब जब्त की है।
– फोटो : अमर उजाला

विस्तार


भोपाल शहर के एक निजी रेस्टोरेंट में अवैध रूप से युवकों को शराब पिलाने का मामला सामने आया है। जिसमें शुक्रवार को पुलिस ने रेस्टोरेंट के संचालक सहित एक दर्जन युवकों पर कार्रवाई की है। भोपाल में पुलिस की सख्ती के बाद भी रेस्टोरेंट, होटल और ढाबों में अवैध रूप से शराब पिलाने का धंधा चल रहा है। 

राजधानी के नीलबड़ पहुंच मार्ग के केरवा डेम रोड़ के पास स्थित जहाज रेस्टोरेंट में दिनदहाड़े युवाओं को अवैध रूप से शराब पिलाई जा रही थी। मुखबिरों से सूचना मिलने पर आबकारी पुलिस की टीम ने शराब पीते एक दर्जन युवकों को पकड़कर उन पर कार्रवाई की है। इससे पहले भी रेस्टारेंट संचालक विनय चंदेल पर आबकारी एक्ट के तहत डेढ़ दर्जन मामले दर्ज हैं। पुलिस कार्रवाई के कुछ दिनों बाद फिर से अवैध रूप से शराब पिलाने का धंधा शुरू कर देता है।

रेस्टोरेंट, होटल और ढाबों में परोसी जा रही शराब

शहर की सीमाओं से सटे हुए दर्जनों होटल, रेस्टोरेंट और ढाबों में अवैध रूप से हुक्का और शराब पिलाने की शिकायत लगातार आबकारी विभाग को मिल रही है। शिकायतों पर संज्ञान लेते हुए आबकारी विभाग और पुलिस की एक टीम ने एक और जगह कार्रवाई की है। सीहोर नाका स्थित मोक्ष क्लब एवं रेस्टोरेंट पर छापामारी की, जहां हुक्का और शराब पी रहे युवकों में हड़कंप मच गया। लेकिन पुलिस बल की संख्या और मौजूदगी को देखते हुए, शराब पी रहे युवक वहां से भाग नहीं पाए। आबकारी अधिनियम के तहत सभी युवकों पर आबकारी एक्ट के तहत कार्रवाई की गई। पुलिस ने वहां से भारी मात्रा में शराब और बीयर की बोतलें जब्त की हैं।



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

ताजा खबरें