संवाद न्यूज एजेंसी, झांसी
Updated Sat, 12 Aug 2023 11:07 PM IST
– नल कनेक्शन देने वाले जिलों में प्रदेश का तीसरा जिला बना झांसी
संवाद न्यूज एजेंसी
झांसी। जलजीवन मिशन के तहत ग्रामीण परिवारों को नल से स्वच्छ जल पहुंचाने की मुहिम बुंदेलखंड में रंग ला रही है। उत्तर प्रदेश में सर्वाधिक नल कनेक्शन देने वाले जिलों की टॉप सूची में पहले नंबर पर महोबा, बागपत, झांसी और ललितपुर जिले शामिल हुए हैं। इन चारों जिलों में 75 प्रतिशत से अधिक घरों में नल से जल पहुंचने लगा है। ग्रामीण परिवारों तक नल से स्वच्छ जल पहुंचाने में झांसी ने 75.62 प्रतिशत और ललितपुर ने 75.33 प्रतिशत नल कनेक्शन दिए हैं। जलजीवन मिशन के तहत झांसी जिले के 737 गांवाें में जल पहुंचाए जाने के लिए दस परियोजनाओं का संचालन किया जा रहा है। इन परियोजनाओं से 452 गांवों में नल से जल पहुंचाया जा चुका है। इसमें लगभग 2,09,673 कनेक्शन के सापेक्ष 1,68,781 नल संयोजन दिए गए हैं। उधर, अधिशासी अभियंता ग्रामीण रणविजय सिंह के मुताबिक झांसी और ललितपुर में नल कनेक्शन दिए गए हैं, अधिकांश गांवों में पानी भी पहुंच गया है।