Three masked men riding a bike shot the former chief, the incident took place during morning walk, serious

अस्पताल में भर्ती घायल
– फोटो : अमर उजाला

विस्तार


उरई में सैर को निकले पूर्व प्रधान को बाइक सवार तीन नकाबपोश बदमाशों ने गोली मार दी, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गए। सूचना पर पहुंची पुलिस ने उसे जिला अस्पताल में भर्ती कराया, जहां से उसे कानपुर के लिए रेफर कर दिया गया। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।

डकोर थाना क्षेत्र के कुठौंदा गांव निवासी पूर्व प्रधान संजय राजपूत  (45) शहर के मोहल्ला तुलसी नगर में अपने परिवार के साथ रहते हैं। शनिवार की सुबह करीब पांच बजे वह टहलने के लिए घर से निकले। तभी घर से कुछ ही दूरी पर बाइक सवार तीन नकाबपोश बदमाशों ने गोली मार दी।

इससे वह गंभीर रूप से घायल होकर सड़क पर गिर गए। गोली की आवाज सुन आसपास के लोग बाहर निकले और पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने घायल को जिला अस्पताल पहुंचाया, जहां से उसे कानपुर के लिए रेफर कर दिया। वहीं घटना के तुरंत बाद बदमाश बेरी वाले बाबा मजार होते हुए भाग गए।



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

ताजा खबरें