Ujjain News: Devotee drowned while going to take bath in Shipra, SDERF jawans saved his life

नाबालिग को बचाते हुए SDERF जवान
– फोटो : अमर उजाला

विस्तार


शिप्रा नदी में शुक्रवार सुबह चार बजे गहरे पानी में डूब रहे नाबालिग को बचाने का एक विडियो सामने आया है। वीडियो उसके परिजनों ने ही बनाया है। गनीमत यह रही कि इतनी सुबह घाट पर SDERF का जवान तैनात होने से तत्काल नदी के गहरे पानी में नाबालिग का रेस्क्यू कर उसे बचा लिया गया। 

अधिकमास होने की वजह से बड़ी संख्या में देश भर से श्रद्धालु उज्जैन पहुंच रहे हैं। बाहर से आने वाले श्रद्धालु आधी रात से ही शिप्रा नदी में स्नान करने के बाद महाकाल दर्शन के लिए रवाना होते हैं। शुक्रवार सुबह तड़के चार बजे भोपाल से परिवार के साथ आया एक युवक रामघाट आरती स्थल पर नदी में नहाने उतरा था। इसी दौरान नदी में पानी अधिक होने से फिसलकर गहरे पानी में पहुंच कर डूबने लगा। परिवार के सदस्यों की पुकार सुनकर घाट पर ही मौजूद SDERF के जवान महेश प्रजापत ने तत्काल नदी में छलांग लगाकर युवक को बचाने का प्रयास किया। इस दौरान डूब रहे युवक बचाने आए जवान को भी गले से पूरी तरह पकड़ लिया। इसके बाद एक अन्य युवक भी मदद के लिए पहुंचा तब जाकर डूबे युवक को घाट पर लेकर आए। घटना के समय मौजूद युवक के परिवार के लोगों ने बताया कि युवक सकुशल है। युवक का नाम ज्ञान (उम्र 17 वर्ष) निवासी भोपाल बताया गया है। परिवार रात में महाकाल दर्शन के लिए उज्जैन पहुंचा था। अलसुबह शिप्रा नदी में नहाने गए थे।

पानी गहरा इसीलिए होती है वारदात

बारिश के दिनों में शिप्रा का जलस्तर पहले से ही बढ़ा हुआ है। बाहर से आने वाले श्रद्धालुओं को नदी की गहराई का अंदाजा नहीं होता है। नहाने के दौरान घाट पर मौजूद होमगार्ड जवानों द्वारा समझाने के बाद भी लोग गहरे पानी की ओर चले जाते है, जिसके कारण यहां डूबने की घटनाएं होती है। शिप्रा नदी में स्नान के लिए आने वाले देश भर के श्रद्धालुओं पर नजर रखने के लिए होमगार्ड और SDERF के जवान तैनात रहते है।

घाट पर 30 जवान रहते हैं तैनात

रामघाट के चौकी प्रभारी ईश्वरलाल चौधरी ने बताया कि नदी के घाट पर 24 घंटे के दौरान 30 जवान तीन शिफ्ट में लाइव जैकेट के साथ सुरक्षा के लिए तैनात रहते है। शुक्रवार को सुबह 4 बजे हुई घटना के दौरान भी मौके पर जवान के मौजूद होने के कारण युवक को सकुशल बचा लिया गया। जवानों के तैनात रहने के अलावा एनाउंसमेंट कर लोगों को सूचना दी जाती है।



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

ताजा खबरें