Ujjain Mahakal: The administration became serious about the darshan system of Nagpanchami

मंदिर में तैयारियों का जायजा लेते अधिकारी।
– फोटो : Amar Ujala Digital

विस्तार


नागपंचमी पर्व 21 अगस्त 2023 के अवसर पर दर्शनार्थियों के लिए दर्शन की व्यवस्था सुनिश्चित की जा रही है। दर्शन व्यवस्था के लिए की जा रही तैयारियों एवं निर्धारित मार्ग का आज संभागायुक्त डॉ. संजय गोयल, पुलिस महानिरीक्षक संतोष कुमार सिंह, उप महानिरीक्षक अनिल कुशवाह, कलेक्टर कुमार पुरुषोत्तम एवं पुलिस अधीक्षक सचिन शर्मा ने निरीक्षण किया तथा दिशा-निर्देश दिए। 

संभागायुक्त एवं पुलिस महानिरीक्षक ने कर्कराज पार्किंग से दर्शनार्थियों के लिए की गई पार्किंग व्यवस्था एवं भील समाज की धर्मशाला पर जूता स्टैंड बनाने व हरसिद्धि पार्किंग पर जिकजेक आदि बनाने की व्यवस्थाओं का निरीक्षण किया। संभागायुक्त ने कर्कराज पार्किंग पर कीचड़ से बचने के लिये मुरम डलवाकर रोलर चलवाने तथा व्यवस्थित पार्किंग करवाने हेतु कर्मचारियों की ड्यूटी लगाने के निर्देश दिए हैं। पूर्व में शिवरात्रि के अवसर पर की गई व्यवस्थाओं के अनुरूप मन्नत गार्डन पार्किंग से कर्कराज पार्किंग तक वाहन व्यवस्था करने के लिए भी कहा गया है।

संभागायुक्त एवं पुलिस महानिरीक्षक इसके बाद हरसिद्धि मन्दिर होकर चार नम्बर गेट से होकर एयरो ब्रिज तक पहुंचे। इसी मार्ग से नागचंद्रेश्वर के दर्शन हेतु दर्शनार्थियों को प्रवेश दिया जाएगा। एयरो ब्रिज से होकर वरिष्ठ अधिकारीगण नागचंद्रेश्वर मन्दिर परिसर में गए तथा वहां पर उन्होंने दर्शन व्यवस्था एवं दर्शनार्थियों के मूवमेंट की जानकारी ली एवं दिशा-निर्देश दिए। एयरो ब्रिज की मजबूती के लिए लोक निर्माण विभाग से प्रमाण-पत्र प्राप्त करने के लिये कहा गया है।

ऐसी रहेगी दर्शन व्यवस्था

श्री महाकालेश्वर मंदिर प्रशासक संदीप सोनी ने संभागायुक्त एवं पुलिस महानिरीक्षक को बताया कि दर्शनार्थी भगवान नागचंद्रेश्वर के दर्शन कर एयरो ब्रिज से होकर सभा मंडप के ऊपर से होकर निर्गम मार्ग से निकलकर पुन: हरसिद्धि वाले मार्ग से होकर झालरिया मठ होते हुए भील धर्मशाला जूता स्टैंड तक पहुंचेंगे। भगवान नागचंद्रेश्वर एवं भगवान महाकालेश्वर के दर्शन के लिए पृथक-पृथक लाइन हरसिद्धि जिकजैक में लगाई जाएगी। भगवान महाकालेश्वर के दर्शन के लिए दर्शनार्थियों को त्रिवेणी संग्रहालय, महाकाल लोक होकर मानसरोवर प्रवेश द्वार तक पहुंचाया जाएगा। यहां से टनल में होकर दर्शनार्थी भगवान महाकालेश्वर के दर्शन कर निर्धारित निर्गम द्वार से निकलेंगे।

20 अगस्त की रात 12 बजे खुलेंगे पट

इस वर्ष नागपंचमी पर्व 21 अगस्त को है। 20 अगस्त की रात 12 बजे से भगवान नागचंद्रेश्वर के पट खुलेंगे तथा 21 अगस्त 2023 की रात्रि 12 बजे तक दर्शन होंगे। इस वर्ष नागपंचमी के अवसर पर भगवान महाकालेश्वर की सवारी भी निकलेगी।



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

ताजा खबरें