
साइकिल रैली निकालते राइडर्स
– फोटो : Amar Ujala Digital
विस्तार
राष्ट्रीय पर्व स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर पर्यावरण संरक्षण एवं साइकिल के प्रति जागरूकता अभियान के अंतर्गत संस्था सोसायटी ऑफ ग्लोबल साइकिल द्वारा आयोजित राइड फॉर नेशन कार्यक्रम का आयोजन 13 अगस्त 2023 को देवास रोड स्थित तरणताल चौराहे पर शाम चार बजे होगा। कार्यक्रम के अंतर्गत संस्था द्वारा मध्यप्रदेश जन अभियान परिषद, उज्जैन वाले ग्रुप और नित्य नैवेद्यम के सहयोग से प्रदूषण से आजादी के लिए साइकिल रैली निकाली जाएगी। रैली में भाग लेने के लिए पंजीयन शुरू हो गए हैं।
सोसायटी ऑफ ग्लोबल साइकिल के सचिव विवेक मेश्राम ने बताया कि विगत सात वर्ष से संस्था द्वारा उज्जैन शहर में चलाए जा रहे पर्यावरण संरक्षण एवं साइकिल के प्रति जागरूकता अभियान के अंतर्गत 13 अगस्त को राइड फॉर नेशन कार्यक्रम का आयोजन मध्यप्रदेश जन अभियान परिषद, उज्जैन वाले ग्रुप और नित्य नैवेद्यम के सहयोग से किया जा रहा है।
राइड फॉर नेशन कार्यक्रम का यह तीसरा वर्ष है। आयोजन शाम चार बजे देवास रोड स्थित तरणताल चौराहे पर होगा। इस दौरान से प्रदूषण से आजादी के लिए साइकिल रैली निकाली जाएगी। साइकिल रैली तरणताल चौराहे से शुरू होकर संजीवनी हॉस्पिटल, पुलिस कंट्रोल रूम, घास मंडी चौराहा, शहीद पार्क, टॉवर चौक, तीन बत्ती चौराहा, दो तालाब, नानाखेड़ा, सी 21 माल, कासमोस माल, महानंदा नगर एरीना से देवास रोड होते मीटर का मार्ग वापस तरणताल चौराहा पर पहुंचेगी। यात्रा प्रभारी अमित पंडया ने बताया कि साइकिल रैली में शामिल होने के लिए ऑनलाइन पंजीयन किए जा रहे हैं।