
व्यापमं प्रकरण में चार आरोपियों को जेल
– फोटो : सोशल मीडिया
विस्तार
मध्य प्रदेश व्यापमं की 2013 की मध्य प्रदेश पुलिस आरक्षक भर्ती परीक्षा 2013 द्वितीय में दो परीक्षाथियों और उनकी जगह परीक्षा देने वाले दो प्रतिरूपको को कोर्ट ने दोषी पाया। शुक्रवार को सीबीआई के विशेष न्यायाधीश नीति राज सिंह सिसोदिया ने प्रकरण में आरोपियों को सात-सात वर्ष का कारावास और दस हजार रुपए का जुर्माना लगाया।
सीबीआई के लोक अभियोजक सुशील कुमार पांडेय ने बताया कि व्यापम द्वारा वर्ष 2013 में मध्य प्रदेश पुलिस आरक्षक भर्ती परीक्षा 2013 द्वितीय आयोजित की थी। जिसमें परीक्षार्थी कृष्णकांत शर्मा और राधामोहन शर्मा ने अपने स्थान पर परीक्षा दिलाने के लिए प्रतिरूपक मनीष शर्मा उर्फ मनीष कटारे और रवि शर्मा को बैठाया। जिससे कृष्णकांत शर्मा और राधामोहन शर्मा ने परीक्षा उत्तीर्ण की। कृष्णकांत शर्मा ने अपने स्थान पर परीक्षा दिलाने के लिए मध्यस्थ आदेश शर्मा से बात की थी। जिसके बाद प्रतिरूपक मनीष शर्मा उर्फ मनीष कटारे ने परीक्षार्थी कृष्णकांत शर्मा के स्थान पर परीक्षा दी थी।
इस मामले में कोर्ट ने दोनों परीक्षार्थियों और दोनों प्रतिरूपकों को दोषी पाया। उक्त चारों आरोपियों को कूटरचित दस्तावेज, धोखाधड़ी कर फर्जी दस्तावेजों का उपयोग करने, छल और अपराधिक षड्यंत्र के लिए भारतीय दंड विधान की धारा 419, 420, 467, 468, एवं 471 सहपठित धारा 120 बी भा.द.वि. तथा मध्य प्रदेश मान्यता प्राप्त परीक्षा अधिनियम के तहत दोषी पाया। जिसके अनुसार कोर्ट ने दोषियों को सात-सात वर्ष का कठोर कारावास एवं दस हजार रुपए का अर्थदंड लगाया। कोर्ट ने मध्यस्थ आदेश शर्मा को साक्ष्य के अभाव में बरी कर दिया।