
पूर्व सीएम कमलनाथ ( फाइल फोटो )
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के गुरुवार को संसद में अविश्वास प्रस्ताव पर संबोधन को लेकर पूर्व सीएम कमलनाथ ने उन पर निशाना साधा है। नाथ ने सोशल मीडिया पर लिखा कि मतलब की बात मिनटों में होती हैं, घंटों में नहीं।
पीसीसी चीफ कमलनाथ ने ट्वीट किया कि उनकी हजारों बातों में हर बात थी, सिवाय उसके जिसकी दरकार थी। मतलब की बात मिनटों में होती है, घंटों में नहीं। नाथ ने आगे लिखा कि ‘जवाब’ और ‘जवाबदेही’ लोकतंत्र में जनप्रतिनिधियों का दायित्व होता है, जनता पर अहसान नहीं।
उनकी हज़ारों बातों में हर बात थी
सिवाय उसके जिसकी दरकार थी
मतलब की बात मिनटों में होती है, घंटों में नहीं।
‘जवाब’ और ‘जवाबदेही’ लोकतंत्र में जनप्रतिनिधियों का दायित्व होता है, जनता पर अहसान नहीं।
— Kamal Nath (@OfficeOfKNath) August 11, 2023
बता दें लोकसभा में विपक्ष सरकार के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव लेकर आया था। इस पर गुरुवार शाम को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपना जवाब दिया। प्रधानमंत्री ने अपने जवाब में अपनी सरकार की उपलब्धियां गिनाते हुए विपक्ष के गठबंधन india को घमंडिया गठबंधन बताया। उन्होंने कहा कि इसकी बारात में हर कोई दूल्ला बनना चाहता है। हर कोई पीएम बनना चाहता है।