एक-एक कर गृहस्थी का सामान जल रहा
संवाद न्यूज एजेंसी
डोंगराखुर्द/ललितपुर। नाराहट थाने के तहत ग्राम पंचायत पारौल गांव के एक घर में बीते 15 दिनों से रहस्यमय तरीके से बार-बार अचानक आग की घटनाएं हो रही हैं। आग में घर गृहस्थी का अधिकांश सामान जल चुका है। जबकि परिजन परेशान हैं कि आखिर घर में बार-बार अचानक से आग कैसे लग रही है। क्षेत्र में यह घटना चर्चा का विषय बनी हुई है।
ग्राम पारौल निवासी राजपाल लोधी के दो मंजिला मकान में पिछले पंद्रह दिनों से रहस्यमय तरीके से यहां-वहां बार-बार आग लग रही है। जिससे घर गृहस्थी का सामान जल चुका है। इसमें कपड़े, टीवी, फ्रिज और यहां तक कि घर में जानवरों के लिए रखा भूसा तक जल चुका है ।
पीड़ित परिवार को मानसिक परेशानी के साथ-साथ आर्थिक रूप से भी नुकसान उठाना पड़ रहा है। इस घटना को लेकर गांव में तरह-तरह की चर्चाएं हो रही हैं। कोई इसे दैवीय प्रकोप मान रहा है तो कोई भूत-प्रेत की बातें कर रहा। इस घटना की सूचना फिलहाल पुलिस व प्रशासन को नहीं दी गई है। पीड़ित परिवार ने पूजा पाठ से आग की समस्या का निदान ढूंढने की बात कही है ।