वर्ष 2019 में सेतु निगम ने शुरू किया था निर्माण कार्य, पुल की सड़क पर कई जगह गड्ढे भी दिख रहे

38.10 करोड़ रुपये की लागत से बना, इसमें 9.93 करोड़ रुपये रेलवे ने दिया था

संवाद न्यूज एजेंसी

ललितपुर। देवगढ़ रोड के रेलवे ओवरब्रिज पर उद्घाटन के पहले ही घटिया निर्माण कार्य की दरारें दिखने लगी हैं। पुल की सड़क पर कई गड्ढे पड़ गए हैं। हालांकि उद्घाटन से पहले ही लोगों ने यहां आवागमन शुरू हो चुका है।

देवगढ़ रोड पर रेलवे क्रॉसिंग का गेट बंद होने के कारण आवागमन बाधित होता था। लोगों को इस परेशानी से बचाने के लिए इस मार्ग पर ओवरब्रिज की कार्ययोजना वर्ष 2018 में शुरू हुई थी। कार्ययोजना को 38.10 करोड़ रुपये की लागत से स्वीकृत किया गया था। इसमें 9.93 करोड़ रुपये रेलवे ने अंशदान दिया था।

जनवरी 2019 में रेलवे ओवरब्रिज का निर्माण कार्य सेतु निगम ने शुरू किया था। इसके लिए देवगढ़ रेलवे क्रॉसिंग का गेट बंद कर दिया गया था और लोगों को देवगढ़ या नेहरू नगर क्षेत्र की ओर जाने के लिए करीब पांच से छह किलोमीटर का चक्कर काटकर जाना पड़ता था।

निर्माण के चार वर्ष बाद ओवरब्रिज पूर्ण हुआ तो अधिक परेशानी होने के चलते लोगों व वाहनों का आवागमन इससे चालू हो गया। जबकि इसका उद्घाटन अभी नहीं हुआ है। उधर, ओवरब्रिज को तैयार हुए अभी एक माह ही हुआ है लेकिन, पुल की सीसी सड़क में दरारें पड़ने लगी हैं, तो वहीं दूसरी ओर सड़क में गड्ढे भी दिख रहे। ओवरब्रिज पर डाली गई सड़क की गुणवत्ता की परत खुलने लगी है। राहगीरों का कहना है कि पुल के निर्माण में प्रयोग घटिया सामग्री की पोल खुलने लगी है।

देवगढ़-टीकमगढ़ राजमार्ग पर स्थित ओवरब्रिज

यह रेलवे ओवरब्रिज देवगढ़-टीकमगढ़ राजमार्ग पर स्थित है। इस मार्ग पर यातायात बहुत अधिक है। चौबीस घंटे इस मार्ग पर यातायात बना रहता है। ऐेसे में अगर इस ओवरब्रिज की गुणवत्ता पर ध्यान नहीं दिया गया, तो किसी भी दिन बड़ा हादसा हो सकता है।

अभी सेतु निगम ने पुल को हस्तांतरित नहीं किया है। अभी पूरी जिम्मेदारी सेतु निगम की है। पुल को हस्तांतरित करते समय पूरी जांच की जाएगी, इसके बाद ही पुल को लोक निर्माण विभाग अपने अधीन लेगा।

-वीपी सिह, अधिशासी अभियंता, लोक निर्माण विभाग ललितपुर



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

ताजा खबरें