संवाद न्यूज एजेंसी, जालौन

Updated Sat, 12 Aug 2023 12:28 AM IST

कोंच। चार अगस्त को मनरेगा का भुगतान नहीं होने से नाराज ग्राम प्रधानों के विकास खंड कार्यालय कोंच में ताला डालने की घटना की गूंज शासन तक पहुंच गई। जिसमें बीडीओ लपेटे में हैं। जांच आने के बाद ब्लॉक कार्यालय में हड़कंप की स्थिति है। मुख्यमंत्री के प्रमुख सचिव ने डीएम जालौन को कार्रवाई के लिए लिखा है। बता दें कि अमर उजाला ने पांच अगस्त के अंक में भुगतान न होने पर प्रधानों ने ब्लॉक कार्यालय पर जड़ा ताला शीर्षक से इस खबर को प्रमुखता से प्रकाशित किया था। इस खबर पर शासन ने गंभीरता से संज्ञान लिया है।

विकास खंड कोंच में मनरेगा के तहत कराए गए पक्के कामों का भुगतान न होने से नाराज प्रधानों ने चार अगस्त को खंड विकास कार्यालय के गेट पर ताला जड़ दिया था और अपना विरोध प्रकट किया था। मौके पर पहुंचे बीडीओ और ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि ने प्रधानों से वार्ता कर शीघ्र ही भुगतान कराए जाने का भरोसा दिया देकर प्रधानों के विरोध को थाम लिया था।

प्रधानों का आरोप था कि अब तक न तो मनरेगा मेट के रुपये जारी किए गए और न ही गत वर्ष और इस वर्ष का मजदूरों का रिजेक्ट भुगतान किया गया है। इसके अलावा पक्के कार्यों व मिस्त्रियों का भी भुगतान नहीं किया गया। कुछ ग्राम पंचायतों को छोड़कर अधिकांश ग्राम पंचायतों में गोशाला संचालन के लिए भी रुपये नहीं जारी किए जा रहे हैं, इससे मजबूर होकर अब अन्ना मवेशियों को छोड़ना होगा। इस खबर पर सीधा मुख्यमंत्री कार्यालय द्वारा संज्ञान लिया गया और सात अगस्त को मुख्यमंत्री के प्रमुख सचिव संजय प्रसाद ने डीएम जालौन को कार्रवाई के लिए निर्देशित करते हुए पत्र भेजा। मामले को लेकर सीडीओ भीमजी उपाध्याय का कहना है कि मामला संज्ञान में आते ही संबंधित अधिकारी व प्रधानों से वार्ता कर सुलझा दिया गया था अगर मुख्यमंत्री जी के यहां से पत्र आया है तो उसका भी जवाब दिया जाएगा।



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

ताजा खबरें