उरई। कायाकल्प की राज्य स्तरीय दो सदस्यीय टीम ने शुक्रवार को जिला अस्पताल का निरीक्षण किया। निरीक्षण में औपचारिकता निभाई गई। टीम डेढ़ बजे के बाद निरीक्षण के लिए अस्पताल पहुंची, तब तक अस्पताल बंद होने लगा था और मरीज जा चुके थे। सिर्फ स्टाफ मौजूद था। टीम ने वार्ड में जाकर मरीजों से जानकारी ली। साथ ही निर्धारित बिंदुओं पर जांच पड़ताल की।

मंडलीय परामर्शदाता क्वालिटी एश्योरेंस चित्रकूट मंडल डॉ.तरन्नुम सिद्दीकी और जनपदीय परामर्शदाता महोबा डॉ. दिवाकर प्रताप सिंह की अगुवाई में आई दो सदस्यीय टीम ने कायाकल्प के निर्धारित बिंदुओं की जांच पड़ताल की। टीम ने पहले सीएमएस डॉ. अविनेश कुमार व चिकित्सकों के साथ बैठक ली। हालांकि तब तक अस्पताल बंद हो चुका था और मरीज जा चुके थे। सिर्फ स्टाफ ही निरीक्षण के लिए रुका रहा। इसके बाद टीम ने निरीक्षण के नाम पर औपचारिकता निभाई और निर्धारित बिंदुओं पर अपनी रिपोर्ट तैयारी की। टीम ने मूल्यांकन के दौरान संक्रमण नियंत्रण, मरीजों को मिलने वाली सेवाओं, स्टाफ का साक्षात्कार, दस्तावेजों की स्थिति आदि पर अपनी रिपोर्ट तैयारी की। इस दौरान जनपदीय परामर्शदाता डॉ. अरुण कुमार, डॉ.डीके भिटौरिया, डॉ. वीरेंद्र सिंह, डॉ. एसपी सिंह, डॉ. अरविंद श्रीवास्तव, डॉ. दीपक, डॉ. शक्ति, मेट्रन अवधेश सैनी आदि मौजूद रहे।



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

ताजा खबरें