
जेल में बंद इम्मू के वीडियो में धमकाते हुए और शाहरुख.
– फोटो : अमर उजाला, इंदौर
विस्तार
इंदौर में जिला जेल से व्यापारियों को धमकाने का वीडियो बनाने वाला पकड़ा गया है। सोशल मीडिया पर उसका एक और वीडियो आया है जिसमें वह हाथ जोड़कर, कान पकड़कर कह रहा है कि मुझे माफ कर दीजिए।
सोमवार को जिला जेल में बंद गुंडे इम्मू से मिलने आजाद नगर का गुंडा शाहरुख पहुंचा था। शाहरुख ने एक वीडियो बनाया था जिसमें इम्मू जेल से एक व्यापारी को धमका रहा था। वह दवा व्यापारी को अल्प्राजोलम टैबलेट कम रुपए में देने के लिए धमका रहा था। इस वीडियो को शाहरुख ने मंगलवार को फेसबुक पर अपलोड कर दिया था। उसने जेल के बाहर भी एक वीडियो बनाया था जिसमें वह जेल में बंद अपराधियों को छोड़ने के लिए दुआ कर रहा था। इसके बाद पुलिस ने उसे पकड़ा और उसका एक वीडियो जारी करवाया। इस वीडियो में वह कह रहा है कि मुझसे गलती हो गई। कोई भी ऐसा काम नहीं करें। गुंडागर्दी में कुछ नहीं रखा। सभी अपने घर-परिवार पर ध्यान दें। शाहरुख ने कान पकड़कर तीन बार कहा पुलिस हमारी बाप है, गुंडागर्दी पाप है। अब पुलिस शाहरुख के खिलाफ अब चंदन नगर पुलिस कार्रवाई कर रही है। इस वीडियो कांड के बाद कैदी इम्मू की मुलाकात पर भी रोक लगा दी गई है।
वीडियो वायरल हुआ तो फरार हो गया
शाहरुख अपना वीडियो वायरल होने के बाद मोबाइल बंद कर फरार हो गया था। पुलिस ने उसे पकड़ लिया लेकिन हैदर की तलाश की जा रही है। हैदर भी शाहरुख के साथ जेल में इम्मू से मिलने गया था। जब जेल में वीडियो बनाया गया तब वह भी वहीं पर था।