To repay the loan, theft was done in grandfather's house, police arrested

इस युवक ने अपने दादा के यहां ही चोरी की।
– फोटो : amar ujala digital

विस्तार


पुलिस ने चोरी की वारदात में एक युवक को गिरफ्तार किया है। जिसने अपने दादा के घर पर ही हाथ साफ कर दिया। सीसीटीवी फुटेज में वह चोरी बाद जाता हुआ दिख रहा था। पुलिस को उस पर शंका हुई और पूछताछ की तो चोरी का राज खुल गया। पुलिस ने उसके पास से चोरी का माल जब्त कर लिया है।

सोमवार को रावजी बाजार क्षेत्र में वाहिद पिता अहमद अली के यहां चोरी हुई थी। परिवार के लोग ग्रीनपार्क काॅलोनी में एक पारिवारिक आयोजन में शामिल होने गए थे। वहां से रात को लौटे तो गेट का ताला खुला था और अलमारी खुली थी। चोर घर से सोने चांदी के आभूषण और  75 हजार रुपये चुरा ले गया। जिसकी कीमत तीन लाख रुपये के करीब थी।

वाहिद ने रावजी बाजार थाने में शिकायत की। जांच करने घर पहुंची पुलिस ने आसपास के घरों के सीसीटीवी फुटेज देखे तो उन्होंने शाहरुख पिता जाकिर नजर आया। शाहरुख फरियादी वाहिद का पोता है। पुलिस को उस पर शंका हुई। शाहरुख का आपराधिक रिकार्ड भी पुलिस को मिला। वह हत्याकांड के मामले में पिछले दिनों ही जेल से छूटा था।

कर्ज चुकाने के लिए की चोरी

आरोपी ने पुलिस को बताया कि उस पर तीन लाख रुपये का कर्ज है। कर्ज देने वाले बार-बार परेशान कर रहे थे। उसे पता था कि दादा के यहां सोने के आभूषण है,इसलिए उसने चोरी के अपने दादा का घर चुना। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर चोरी किए गए आभूषण बरामद कर लिए है।



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

ताजा खबरें