
बसंत विहार काॅलोनी मेें सीबीआई का छापा।
– फोटो : amar ujala digital
विस्तार
एक घोटाले को लेकर मिले इनपुट के बाद सीबीआई की टीम ने इंदौर में एक पूर्व बैंक अफसर के घर छापा मारा है। यह छापा बैंक घोटाले के मामले में मारा गया है।टीम में भोपाल के अफसर शामिल है।शुक्रवार सुबह स्थानीय पुलिस के साथ सीबीआई अफसर एक वाहन में सवार होकर आए। पूर्व बैंक अधिकारी अेाम प्रकाश व्यास बैंक आफ इंडिया में काम करतेे थेे।
उन्होंने बंगले में जाते ही पूर्व बैंक अफसर और परिजनों के मोबाइल लेकर जप्त कर लिए और पूछताछ के दौरान किसी से संपर्क न करने और बंगले से बाहर न जाने की हिदायत दी गई।
अफसरों ने पूर्व बैंक अफसर से पूछताछ शुरू कर दी है। बंगले में कुछ दस्तावेज भी खंगाले गए है। स्थानीय पुलिस अफसर बंगले के बाहर तैनात रहे।