
केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया।
– फोटो : सोशल मीडिया
विस्तार
केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया दो दिवसीय दौरे पर ग्वालियर पहुंचे, जहां एयरपोर्ट पर उनके समर्थकों ने जोरदार स्वागत किया। यहां उन्होंने हिंदू राष्ट्र को लेकर कमलनाथ के बयान पर कहा है कि पिछले एक महीने में जब से विधानसभा चुनाव और लोकसभा चुनाव की शुरुआत हुई है तब से हम लोग सदन के अंदर और सदन के बाहर रामायण और महाभारत, रावण का संदर्भ बहुत सुन रहे हैं। जनेऊ धारियों की बहुत बात हो रही हैं। यज्ञ बहुत आयोजित किए जा रहे हैं। कोई राजनीतिक दल पहली बार अपने मेनिफेस्टो में राम वन गमन पथ की घोषणा कर रहा है। मैं मानता हूं कि देश की जनता सब कुछ जानती है और इनके मुखौटे जनता ही उतारेगी।
केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कांग्रेस पर हमला बोलते हुए कहा कि 140 करोड़ जनता की आशा रही है और हमारी भी कई पीढ़ी पहले का सपना रहा है। मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान राम का भव्य मंदिर अयोध्या में तैयार हो रहा है। 2024 की शुरुआत में उसका उद्घाटन होगा।
जिनके दिल नहीं मिलते थे, उनके दल मिल रहे हैं
उन्होंने कहा कि सत्ता के लालच में ये जो कुनबा बना है जो हरि रंजन चौधरी ने स्वयं अपने इंटरव्यू में कहा कि मोदी शाह के जगरनोट को रोकने के लिए… मैं उनको कहना चाहता हूं जो मैंने कल संसद में कहा था। यह प्रधानमंत्री मोदी जी और अमित शाह का जगरनोट नहीं है। यही कठिनाई है कांग्रेस की। यह जनता की लहर है और इस लहर के सामने यह कुनबा आया जो सत्ता के लालच के साथ इकट्ठे हुए हैं, जिनकी आत्मा में विरोध है। जिनके दिल नहीं मिलते थे, उनके दल मिल रहे हैं।
जनता अपना निर्णय लेगी
मैं उन्हें कहना चाहता हूं कि देश की जनता 2024 में दूध का दूध और पानी का पानी करेगी। और भारतीय जनता पार्टी की प्रचंड बहुमत से देश में तीसरी बार मोदी जी की सरकार बनाएगी। वहीं, नेता प्रतिपक्ष डॉक्टर गोविंद सिंह के बयान को लेकर केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कहा है कि नेता प्रतिरोध डॉक्टर गोविंद सिंह वरिष्ठ नेता हैं, उनको अपनी सोच सलामत। जनता अपना निर्णय लेगी और जनता का निर्णय इस चुनाव में स्पष्ट हो जाएगा।